हिंदी
मकर संक्रांति पर भीड़ को देखते हुए महराजगंज के डीएम संतोष कुमार शर्मा और सीडीओ महेन्द्र कुमार सिंह ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सफाई, रोशनी, पानी, शौचालय, चिकित्सा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
मकर संक्रांति की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
Maharajganj: आगामी मकर संक्रांति पर्व पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन पहले ही पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को चौक बाजार स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर सहित पूरे बाजार क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि भीड़ भरे दिनों में गंदगी या अव्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए असुविधाजनक हो सकती है, इसलिए पहले से ही सभी स्थानों को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना जरूरी है।
जिलाधिकारी ने मेले के दौरान प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था मजबूत होने से सुरक्षा और सुगमता दोनों सुनिश्चित होंगी।
इसके साथ ही उन्होंने पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस और यातायात नियंत्रण की वैकल्पिक व अतिरिक्त व्यवस्थाएं तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व पर संभावित भीड़ को देखते हुए अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों के प्रति पूर्णतया सजग रहना होगा। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को हर स्तर पर तैयार रहने की आवश्यकता है।
Maharajganj News: भारत-नेपाल बार्डर पर पकडे गए चीनी नागरिक, न्यायालय ने सुनाई ये बड़ी सजा
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि स्थानीय आवश्यकताओं और पिछले वर्षों के अनुभवों के आधार पर व्यवस्थाओं की निरंतर समीक्षा की जाए, जिससे किसी प्रकार की कमी न रह जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बढ़ाने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और जिले में शांति, समृद्धि एवं सफल आयोजन की कामना की।