लखनऊ: ब्रेनडेड ‘रवि’ ने किया कई जिंदगियों को रोशन, बना दी अनोखी मिसाल

यूपी की राजधानी में एक ब्रेनडेड व्‍यक्ति मरते-मरते भी पांच जिंदगियों को रोशन कर गया। रवि नाम के इस व्‍यक्ति के ब्रेन ने एक हादसे के बाद काम करना बंद कर दिया था इसके बावजूद ऐसा करिश्‍मा हुआ कि पांच लोगों के जीवन का अंधेरा दूर हो गया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 22 August 2019, 1:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी में एक ब्रेनडेड व्‍यक्ति ने मरते-मरते पांच लोगों को अंगदान करके उन्‍हें जीवनदान दिया है। परिवारी जनों की सहमति से डॉक्‍टरों ने लिवर, किडनी और  कॉर्निया से पांच लोगों को नया जीवन दिया है। अब कोई देख सकता है जो किसी को फिर से जीवन जीने का मौका मिला है। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

लखनऊ के डॉलीगंज के रहने वाले रवि का एक्‍सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्‍हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लाया गया था लेकिन किन्‍हीं कारणों से उन्‍हें प्राइवेट अस्‍पताल ले जाया गया था। प्राइवेट अस्‍पताल में इलाज किया गया लेकिन हालत नहीं सुधरी थी। जिसके बाद फिर से उसे केजीएमयू लाया गया था। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

जहां जांच में पता चला कि रवि के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है। कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखे जाने के बाद कई टेस्‍ट हुए। बाद में केजीएमयू के डॉक्‍टरों ने उन्‍हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवारीजनों में चीख पुकार मच गई। 

यह भी पढ़ें: लंबे समय बाद इस साल जन्माष्टमी पर बन रहा है अद्भुत संयोग, जानें क्या है खास

हालांकि बाद में डॉक्‍टरों ने पत्‍नी से बातचीत की और पत्‍नी की सहमति पर डॉक्‍टरों ने अंगदान की प्रक्रिया को पूरा कर तैयारी शुरू की। परिवारीजनों ने रवि का लिवर, दो किडनियों और दो कार्निया दान कर पांच लोगों को नई जिंदगी दी। 

यह भी पढ़ें: बारिश और बाढ़ बनी जानलेवा, अब तक 10 की मौत तो कई गांव बन गए टापू

रवि की पत्‍नी और छोटे भाई ने बताया कि डॉक्‍टरों की सलाह पर हमने अंगदान करने का फैसला किया। जिससे कम से कम किसी और रूप में ही सही वह जीव‍ित रहेंगे।

Published : 
  • 22 August 2019, 1:06 PM IST

Advertisement
Advertisement