गोरखपुर में पुलिस का खौफ खत्म! सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के गहने साफ

गोरखपुर के गोला उपनगर स्थित बनकटा गांव में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के गहनों की चोरी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधी अब सुनसान मकानों को निशाना बनाकर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गोलाबाजार थाना क्षेत्र का है, जहां रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

सूने मकान में सेंधमारी

गोलाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला उपनगर के बनकटा गांव में यह चोरी की घटना सामने आई है। बनकटा गांव निवासी संतरा देवी पत्नी रामहरी बीती 23 जनवरी की रात अपने मकान में ताला बंद कर अपनी बेटी से मिलने सूरत गई हुई थीं। घर के सूने होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चैनल गेट और कमरे का ताला तोड़ा और घर के अंदर घुस गए।

अलमारी से उड़ाए कीमती गहने

चोरों ने सीधे अलमारी को निशाना बनाया और उसमें रखे बेशकीमती आभूषण समेटकर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर के अनुसार चोरी गए सामान में तीन सोने की माला, एक चैन वाला मंगलसूत्र, एक लॉकेट वाला मंगलसूत्र, सोने की तीन अंगूठियां, चार जोड़ी चांदी की पायल, बिछिया, ब्रेसलेट, चार जोड़ी सोने के झुमके और नाक की छह छुछियां शामिल हैं। चोरी गए गहनों की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

सूचना मिलते ही लौटी पीड़िता

संतरा देवी ने बताया कि सूरत में रहते समय उन्हें एक परिचित लड़की के माध्यम से अपने घर में चोरी होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही वह बेहद परेशान हो गईं और तत्काल सूरत से वापस लौटकर गोला थाने पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने थाने में लिखित तहरीर देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

ग्रामीणों में डर, गश्त बढ़ाने की मांग

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग भय के साये में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

पुलिस का भरोसा

गोला थाना पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है और पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 January 2026, 1:23 AM IST

Advertisement
Advertisement