चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ इस बार बेहद खास होने जा रहा है। इसकी बड़ी वजह है चार अलग-अलग सालों में अपनी प्रतिभा का लोहा देश भर में मनवाने वाले आईएएस टॉपर्स एक साथ, एक मंच पर जुटेंगे। ये सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के मन में उठने वाले सभी सवालों का जवाब देंगे कि कैसे प्री, मेंस और इंटरव्यू में सफल होकर आईएएस बना जा सकता है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2019, 12:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 25 अगस्त, रविवार को सुबह 10 बजे से नई दिल्ली के चिड़ियाघर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों से जुड़ा सबसे बड़ा मेला लगने जा रहा है। करीब दो घंटे के इस कॉन्क्लेव में देश के चार अलग-अलग वर्षों 2014, 2015, 2017 और 2018 के आईएएस टॉपर्स युवाओं को सफलता के टिप्स बतायेंगे। 

ये आईएएस टॉपर्स रहेंगे मौजूद
1.    गौरव अग्रवाल, 2014 बैच, (रैंक-1), राजस्थान कैडर
2.    इरा सिंघल, 2015 बैच, (रैंक-1), AGMUT कैडर 
3.    नंदिनी के.आर, 2017 बैच, (रैंक-1), कर्नाटक कैडर
4.    अनु कुमारी, 2018 बैच, (रैंक-2), केरल कैडर  

इसके अलावा कई और प्रतिष्ठित आईएएस कॉन्क्लेव में बतौर वक्ता मौजूद रहेंगे, इनके नामों का ऐलान जल्द डाइनामाइट न्यूज़ पर किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

ये वक्ता युवाओं के मन में उठने वाले सवालों.. जैसे- किन विषयों से पढ़ाई की जाये? कितनी देर पढ़ा जाये? क्या कोचिंग वाकई अनिवार्य है? हिंदी या अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने का तैयारी पर कितना असर पढ़ता है? 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ताओं के संक्षिप्त संबोधन से होगी, इसके बाद सवाल-जवाब का सिलसिला प्रारंभ होगा। 

प्रवेश नि:शुल्क
अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने की कड़ी में डाइनामाइट न्यूज़ लगातार दूसरे साल यह आयोजन कर रहा है। इस कॉन्क्लेव में छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश नि:शुल्क है। 

चिड़ियाघर घूमने का भी मौका  
कार्यक्रम के बाद छात्र और छात्रायें दिल्ली चिड़ियाघर के 'जू एजुकेशनल प्रोग्राम' के तहत चिड़ियाघर घूम सकते हैं।  यह नि:शुल्क होगा। 

 

 

‘एक मुलाक़ात’ के एंकर मनोज टिबड़ेवाल आकाश करेंगे कॉन्क्लेव को होस्ट

‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ को आईएएस टॉपर्स के देश के सबसे बड़े टॉक शो 'एक मुलाक़ात' के एंकर और डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश होस्ट करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए देखें फेसबुक पर हमारा इंवेट पेज
डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019 से संबंधित विभिन्न जानकारियों के लिए आप फेसबुक पर हमारे इवेंट पेज को निम्न लिंक क्लिक कर देख सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019 इवेंट पेज