लखनऊ: ब्रेनडेड ‘रवि’ ने किया कई जिंदगियों को रोशन, बना दी अनोखी मिसाल
यूपी की राजधानी में एक ब्रेनडेड व्यक्ति मरते-मरते भी पांच जिंदगियों को रोशन कर गया। रवि नाम के इस व्यक्ति के ब्रेन ने एक हादसे के बाद काम करना बंद कर दिया था इसके बावजूद ऐसा करिश्मा हुआ कि पांच लोगों के जीवन का अंधेरा दूर हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..