

देशभर में मॉनसून का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीते कुछ दिनों से बारिश न होने के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में उमस और गर्मी बढ़ गई है।
Symbolic Photo
New Delhi: देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। विशेषकर उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। इन राज्यों में भूस्खलन, सड़कों के धंसने और नदियों के उफान पर आने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इन इलाकों में आज हो सकती है बारिश
बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में भी भारी वर्षा ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में आज मंगलवार को बारिश हो सकती है।
तापमान और उमस दोनों में भारी इजाफा
दिल्ली में बीते चार दिनों से बारिश नहीं हुई है। राजधानी के प्रमुख वेदर स्टेशन, सफदरजंग में पिछले 96 घंटों से 'शून्य वर्षा' दर्ज की गई है। इससे राजधानी में तापमान और उमस दोनों में भारी इजाफा देखने को मिला है। सिर्फ 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं भी गर्मी से राहत देने में असमर्थ साबित हो रही हैं। नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में भी यही स्थिति बनी हुई है।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग का कहना है कि 9 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 10 और 11 सितंबर को भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
गर्मी से राहत कब?
स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह के अंत तक ही मौसम में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि, तब तक बारिश बहुत सीमित रहेगी। जिससे उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है। सप्ताहांत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जो कुछ हद तक राहत दे सकती है।