फतेहपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, अब छात्रों को परिणाम का इंतजार

फतेहपुर जिले के धाता नगर पंचायत स्थित धाता इंटर कॉलेज में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। यह चयन परीक्षा पूरे विकास खंड के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 December 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले के धाता नगर पंचायत स्थित धाता इंटर कॉलेज में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। यह चयन परीक्षा पूरे विकास खंड के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली, जिसमें अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय के भीतर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

धाता इंटर कॉलेज बना परीक्षा केंद्र

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए धाता इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। केंद्र पर कुल 450 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के दिन 221 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहे, जबकि 229 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकार परीक्षा केंद्र पर कुल 49.11 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रहने को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

Fatehpur News: बुर्जुग ने घर में गोली मारकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

परीक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

परीक्षा को नकलविहीन और अनुशासित बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। केंद्र पर प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या कागजात ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के साथ-साथ परीक्षा से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन कराया गया।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी समय-समय पर परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इससे न केवल अनुशासन बना रहा, बल्कि परीक्षार्थियों में भी परीक्षा को लेकर विश्वास का माहौल देखने को मिला। अधिकारी यह सुनिश्चित करते रहे कि सभी परीक्षार्थियों को शांत वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिले।

परीक्षा पर्यवेक्षक का बयान

परीक्षा के पर्यवेक्षक एवं खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पूरी तरह सकुशल, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार की अव्यवस्था, नकल या शिकायत की सूचना प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Fatehpur News: धाता-हिनौता रोड पर बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार चारपहिया ने दो बिजली के पोल उखाड़े

परीक्षा के बाद सुरक्षित निकासी

परीक्षा समाप्त होने के बाद निर्धारित समय पर सभी परीक्षार्थियों को केंद्र से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाहर इंतजार कर रहे अभिभावकों ने अपने बच्चों से मुलाकात कर परीक्षा के अनुभव और प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली। कुल मिलाकर, धाता इंटर कॉलेज में आयोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा सफल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 13 December 2025, 3:35 PM IST