Fatehpur News: धाता-हिनौता रोड पर बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार चारपहिया ने दो बिजली के पोल उखाड़े

फतेहपुर के धाता–हिनौता रोड पर अज्ञात कार ने दो विद्युत खंभों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे खंभे टूटकर सड़क पर गिर गए। गनीमत रही कि कोई राहगीर नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विद्युत लाइन चालू रहने से खतरा बढ़ा, बाद में बिजली विभाग ने लाइन बंद कराई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 December 2025, 8:45 AM IST
google-preferred

Fatehpur: यूपी के फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। रात करीब 9:30 बजे धाता-हिनौता मार्ग पर सोनारी गांव के पास स्थित मां गायत्री नेत्र चिकित्सालय के सामने एक अज्ञात चारपहिया वाहन (संभावित रूप से मारुति स्विफ्ट डिज़ायर) ने सड़क किनारे लगे दो विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पोल टूटकर सड़क के बीच में जा गिरे।

बाल-बाल बची जान

घटना के समय सड़क पर कोई पैदल यात्री या वाहन नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। खंभे टूटने के बाद भी लाइन में बिजली प्रवाहित हो रही थी, जिससे सड़क पर झटके का खतरा बना हुआ था। ग्रामीणों ने तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर हालात देखे और तत्‍काल बिजली विभाग को घटना की जानकारी दी।

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

ग्रामीणों दीपक सिंह, कुशल, ब्रजभूषण, मंजय, मुकेश, मुनेश, रामभूषण, बृजेश सिंह और बलराम सिंह ने बताया कि टूटे हुए पोल 25 केवी ट्रांसफर्मर से हरिजन बस्ती की ओर जाने वाली सप्लाई लाइन के थे।

फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

इन खंभों के टूटने से करीब दो दर्जन घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं खंभे और तार अभी भी सड़क पर पड़े रहने से वाहनों के आने-जाने में बड़ा खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर बिजली लाइन तुरंत न बंद की जाती, तो कोई भी गंभीर हादसा होना तय था।

विद्युत विभाग की तत्परता

हाउस के अवर अभियंता अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का फोन मिलते ही लाइन बंद करा दी गई। लाइनमैन को मौके पर भेजकर स्थिति का निरीक्षण कराया गया है।

उन्होंने बताया कि सप्लाई दूसरी ओर से कटआउट कर बहाल की जाएगी। टूटे हुए खंभों को हटाने और नए खंभे लगाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी, ताकि आपूर्ति सामान्य हो सके और सड़क पर बना खतरा समाप्त हो।

फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर, तांडवी कार ने मचाया हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ

स्थानीय लोग मांग रहे सुरक्षा उपाय

ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि सड़क के किनारे लगे पोलों पर रिफ्लेक्टर तथा सुरक्षा चिन्ह लगाए जाएं, ताकि रात के समय वाहन चालक इन्हें देख सकें और ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों। लोगों ने यह भी कहा कि सड़क पर गिरा मलबा और तार जल्द हटाया जाए, ताकि आवागमन सही तरीके से शुरू हो सके।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 11 December 2025, 8:45 AM IST