Sorry Messi! सीएम ममता बनर्जी ने मांगी मेसी से मांफी, स्टेडियम में हुए बवाल पर लिया ये सख्त एक्शन

सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए हालिया हादसे ने फैंस और अधिकारियों दोनों को हैरान कर दिया। कई लोग गुस्से में आए और स्टेडियम में तोड़फोड़ की घटनाएं देखने को मिलीं। मुख्यमंत्री ने स्थिति गंभीर बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 December 2025, 3:31 PM IST
google-preferred

Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए अफरा-तफरी की घटना पर गहरा दुख और गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि वह खुद हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इस इवेंट में अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए मौजूद होना चाहती थीं। लेकिन वहां जो अव्यवस्था हुई, उससे उन्हें काफी झटका लगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। उन्होंने लियोनेल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से इस असुविधा के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

उच्च-स्तरीय जांच समिति का गठन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना की गहन जांच के लिए उच्च-स्तरीय जांच समिति बनाने की घोषणा की। यह समिति रिटायर्ड जस्टिस असीम कुमार रॉय की अध्यक्षता में कार्य करेगी। इसके अलावा, राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को समिति के सदस्य बनाया गया है। समिति का उद्देश्य पूरी घटना की विस्तार से जांच करना, जिम्मेदारी तय करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस सुझाव देना है। मुख्यमंत्री ने फैंस को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फैंस की नाराजगी

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेडियम में एंट्री, बैठने की व्यवस्था और स्टेज को देखने की सुविधा में भारी अव्यवस्था थी। बड़ी संख्या में फैंस मेसी को करीब से देखने के लिए आए थे, लेकिन बाद में यह साफ हुआ कि ज्यादातर दर्शकों को मेसी की झलक भी नहीं मिलेगी। इस कारण दर्शक गुस्से में हो गए। गुस्से में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे और भी लोगों का ध्यान इस विवाद की ओर गया।

यह भी पढ़ें- हीरो वाला स्वैग और शानदार अंदाज… डैशिंग लुक के साथ धर्मशाला में लैंड हुए इंडियन प्लेयर्स- Photos

मेसी की मूर्ति का अनावरण

इस घटना से पहले, अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी ने वर्चुअली अपनी 70 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। यह मूर्ति कोलकाता में बिग बेन और डिएगो माराडोना की मूर्ति के पास स्थित है। इस मौके पर मूर्ति के पास भारी संख्या में फैंस इकट्ठा थे।

शाहरुख खान से मुलाकात

मूर्ति अनावरण के दौरान मेसी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से भी मिले। दोनों के बीच गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित और खुश दिखे। शाहरुख खान की मौजूदगी ने भी इवेंट में चार चांद लगा दिए, हालांकि स्टेडियम की अव्यवस्था ने इस खुशी को थोड़ी छाया में डाल दिया।

यह भी पढ़ें- Watch Video: फेंकी कुर्सी, फाड़े पोस्टर… कोलकाता स्टेडियम में जमकर हुआ हंगामा, आखिर क्यों बौखला गए फैंस?

भविष्य में सुधार की योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच समिति पूरी घटना का विश्लेषण करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त नियम और सुझाव पेश करेगी। उनका कहना था कि खेल प्रेमियों और फैंस की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 13 December 2025, 3:31 PM IST