हिंदी
लियोनल मेसी का भारत दौरा कोलकाता में विवादों के घेरे में आ गया। भारी टिकट की कीमतों के बावजूद, फैंस को केवल 10 मिनट के लिए मेसी की झलक मिली। इसके बाद आयोजकों पर सवाल खड़े हो गए और फैंस ने हंगामा किया।
लियोनेल मेसी के कोलकाता इवेंट में बवाल
Kolkata: अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी भारत दौरे पर पर है। कोलकाता में फैंस ने नींद और आराम को छोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे। जिससे अर्जेंटीना के फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेसी की एक झलक देख सकें। इस ऐतिहासिक दौरे का अनुभव कई फैंस के लिए निराशाजनक साबित हुआ। मेसी ने केवल कुछ ही मिनटों तक स्टेडियम में मौजूद रहकर फैंस को निराश किया। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर मिसमैनेजमेंट की वजह से ऐसा हुआ।
भारत में मेसी के आगमन से पहले ही यह घोषणा की गई थी कि वह कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैंस से मुलाकात करेंगे। अर्जेंटीना के इस फुटबॉल सुपरस्टार के दीवाने सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमा हो गए। भारी संख्या में लोग इस मौके का फायदा उठाने के लिए भारी कीमत पर टिकट खरीदने के लिए तैयार थे। स्टेडियम में मेसी के स्वागत की पूरी योजना धूमधाम से तैयार की गई थी। यह 2011 के बाद मेसी की पहली भारत यात्रा है।
लियोनल मेसी के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आने के बाद बहुत उत्साह था। सभी चाहते थे कि वो अपने सभी प्रशंसकों का अभिवादन करें। उन्होंने लैप ऑफ ऑनर किया। इसके बाद जल्दी ही स्टेडियम से निकल गए। मेसी की यह जल्दबाजी स्टेडियम में मौजूद फैंस को खासी निराशा में डाल गई। फैंस ने गुस्से में पानी की बोतलें मैदान पर फेंकी साथ ही वहां पर लगे टेंट को उखाड़ते पाए गए।
मेसी के साथ लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल जैसे उरुग्वे और अर्जेंटीना के बड़े फुटबॉल खिलाड़ी भी थे। उनके रहने से भी फैंस को कोई राहत नहीं मिली। मेसी की उपस्थिति के बावजूद प्रशंसकों को उनकी झलक ठीक से नहीं मिल पाई। एक प्रशंसक ने कहा, "बेहद निराशाजनक घटना है। वह केवल 10 मिनट के लिए आए। हम उनसे कुछ भी नहीं देख पाए। नेताओं और मंत्रियों के अलावा किसी को भी पास नहीं आया। 12 हजार रुपये तक का टिकट खरीदा था। इतना पैसा और समय बर्बाद हो गया।"
लियोनल मेसी से मिलकर चहक उठे शाहरुख खान, बेटे अबराम खान के चेहरे पर दिखी गजब की चमक- VIDEO
कोलकाता में मेसी का दौरा खत्म होने के बाद वह हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। हैदराबाद में मेसी एक एग्जीबिशन मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। मेसी के दौरे में हुई इस घोर असुविधा के लिए आयोजकों और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक फैंस ने बताया कि अगर आयोजक मेसी के दौरे के समय और उनके कार्यक्रम की बेहतर योजना बनाते तो इस तरह की स्थिति से बचा जा सकता था। इस मामले पर अधिकारियों और आयोजकों को जवाब देना जरूरी है।