हीरो वाला स्वैग और शानदार अंदाज… डैशिंग लुक के साथ धर्मशाला में लैंड हुए इंडियन प्लेयर्स- Photos

धर्मशाला पहुंचते ही टीम इंडिया ने अपने हीरो वाले स्वैग और डैशिंग अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया। गग्गल एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की स्टाइलिश एंट्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जहां कप्तान से लेकर युवा सितारे तक पूरे कॉन्फिडेंस में नजर आए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 December 2025, 2:49 PM IST
google-preferred
1 / 10 \"Zoom\"हीरो वाला स्वैग और कॉन्फिडेंस से भरपूर अंदाज़ के साथ भारतीय खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचे। गग्गल एयरपोर्ट पर जैसे ही टीम इंडिया उतरी, फैंस की नज़रें खिलाड़ियों के डैशिंग लुक पर टिक गईं। कैजुअल आउटफिट्स में खिलाड़ी किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं लग रहे थे। हर कदम पर उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। (Img: BCCI-X)
2 / 10 \"Zoom\"टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव सबसे अलग और रॉयल स्वैग में नजर आए। सनग्लासेस, फिट जैकेट और शांत चेहरे के साथ उन्होंने एंट्री ली। एयरपोर्ट से होटल तक उनके लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फैंस ने कप्तान के स्टाइल की जमकर तारीफ की। (Img: BCCI-X)
3 / 10 \"Zoom\"युवा खिलाड़ियों ने भी अपने फैशन से सबका ध्यान खींचा। हूडी, स्नीकर्स और बैकपैक के साथ उनका कूल अंदाज़ देखने लायक था। कुछ खिलाड़ी म्यूजिक सुनते हुए नजर आए तो कुछ कैमरे को देखकर मुस्कुराते दिखे। युवा जोश और आत्मविश्वास दोनों साफ नजर आए। (Img: BCCI-X)
4 / 10 \"Zoom\"टीम के सीनियर खिलाड़ी सादगी और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखाते नजर आए। फॉर्मल जैकेट और क्लीन लुक में उनकी मौजूदगी दमदार लगी। अनुभव और आत्मविश्वास उनके चेहरे से झलक रहा था। फैंस के लिए यह नज़ारा खास रहा। (Img: BCCI-X)
5 / 10 \"Zoom\"एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने पहुंचे थे। खिलाड़ियों ने भी फैंस को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। कुछ ने मोबाइल कैमरों की ओर देखकर मुस्कान भी दी। यह पल फैंस के लिए यादगार बन गया। (Img: BCCI-X)
6 / 10 \"Zoom\"संजू सैमसन (Img: BCCI-X)
7 / 10 \"Zoom\"धर्मशाला पहुंचते ही टीम इंडिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। फैंस ने खिलाड़ियों के लुक को लेकर जमकर रिएक्शन दिए। किसी ने ‘हीरो एंट्री’ कहा तो किसी ने ‘फिल्मी स्वैग’। कुछ ही घंटों में तस्वीरें ट्रेंड करने लगीं। (Img: BCCI-X)
8 / 10 \"Zoom\"शुभमन गिल (Img: Internet)
9 / 10 \"Zoom\"हिमाचल की ठंडी हवा और पहाड़ों के बीच टीम इंडिया का अंदाज़ और भी खास लग रहा था। खिलाड़ियों की एंट्री ने धर्मशाला की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। स्टेडियम और होटल के आसपास क्रिकेट का माहौल बन गया है। शहर पूरी तरह क्रिकेटमय हो चुका है। (Img: BCCI-X)
10 / 10 \"Zoom\"अब फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यही हीरो वाला स्वैग मैदान पर भी देखने को मिलेगा। तीसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। अगर खिलाड़ी इसी कॉन्फिडेंस के साथ खेलते हैं, तो रोमांच तय है। धर्मशाला में एक यादगार मुकाबले की तैयारी पूरी है। (Img: BCCI-X)

Location : 
  • Dharamshala

Published : 
  • 13 December 2025, 2:49 PM IST

Advertisement
Advertisement