यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य; जानें मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में तापमान में बदलाव संभव है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 December 2025, 7:42 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ठंड और घने कोहरे के डबल अटैक से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को बरेली, गोरखपुर, अयोध्या और कुशीनगर जैसे जिलों में हालात इतने खराब रहे कि विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया और रेल व सड़क यातायात पर भी इसका असर देखने को मिला।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

राज्य में न्यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कानपुर उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन रात और सुबह के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद फिर गिरावट के आसार हैं।

उत्तर भारत पर सर्दी, कोहरा और प्रदूषण का तिहरा वार; पहाड़ों में जमी झीलें

आज यूपी का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। हालांकि सुबह के समय कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। कोहरे के कारण दृश्यता में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

32 जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह के समय कोहरा सबसे ज्यादा असर डाल सकता है। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं। इन इलाकों में घने से अत्यंत घने कोहरे की आशंका जताई गई है।

IAS Promotion: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 67 आईएएस अफसर को मिला प्रमोशन, ये बने प्रमुख सचिव

येलो अलर्ट वाले जिले

येलो अलर्ट अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर, गाजीपुर, सीतापुर, बाराबंकी और बदायूं जिलों के लिए जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है, लेकिन सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है।

अगले तीन दिनों में मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवाती परिसंचरण में एक ट्रफ के रूप में सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तराई क्षेत्र समेत अधिकांश हिस्सों में कोहरे का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 13 December 2025, 7:42 AM IST