हिंदी
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ में सीमावर्ती क्षेत्र से बाइक चोरी कर नेपाल भेजने वाले गिरोह की आशंका सामने आई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Maharajganj: महराजगंज जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र नौतनवा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बॉर्डर इलाके में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े चोरी के गिरोह के होने की आशंका भी जताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा चौराहे की है, जहां बीती रात पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कुरहवा गांव के काली मंदिर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर युवक ने अपना नाम शुभानअल्ला पुत्र कुतुबुदीन, निवासी बटईडीहा थाना कोल्हुई बताया। जब बरामद बाइक की जांच की गई तो वह चोरी की पाई गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने एक और चोरी की बाइक झाड़ियों में छिपाकर रखने की बात कबूल की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर सपा का तंज, मनोज यादव बोले- खुशियां मनाइए…
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूसरी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। यह बाइक काले रंग की थी, जिसका नंबर UP56S 9915 बताया गया है। दोनों बाइकों की बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया।
नौतनवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 236/25 के तहत धारा 303(2) और 317(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में मामला दर्ज किया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त के बयान और गतिविधियों से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हो सकता है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां चोरी की गई बाइकों को रात के अंधेरे में नेपाल पहुंचा दिया जाता है। इस नेटवर्क में कई शातिर चोर और बिचौलिये शामिल हो सकते हैं, जो लंबे समय से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए गहन जांच करे, तो बाइक चोरी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। सीमा से सटे इलाकों में चोरी की घटनाएं लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई हैं।