Sonbhadra News: सोनभद्र वासियों के लिए जरूरी सूचना, लाखों बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा, जानिए तारीख

जनपद सोनभद्र में पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। यह अभियान 14 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 December 2025, 3:13 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जनपद सोनभद्र में पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। यह अभियान 14 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। इस बार जिले में कुल 3.13 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जागरूकता रैली से अभियान की शुरुआत

अभियान की शुरुआत से पहले शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जागृति अवस्थी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. पंकज कुमार राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आमजन से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलवाएं।

पड़ोसी देशों में सक्रिय है पोलियो वायरस

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. पंकज कुमार राय ने बताया कि भारत को वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो वायरस अभी भी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आवागमन के कारण पोलियो वायरस के दोबारा देश में प्रवेश की आशंका बनी रहती है। इसी खतरे को रोकने के उद्देश्य से हर वर्ष दिसंबर माह में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता है।

Sonbhadra News: शादी समारोह में दो राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जमकर मारपीट, जानें पूरा मामला

पहले दिन 1092 बूथों पर दी जाएगी दवा

सीएमओ ने जानकारी दी कि अभियान के पहले दिन यानी 14 दिसंबर को जनपद में 1092 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं।

छूटे बच्चों के लिए घर-घर सर्वे

अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रह जाए, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 15, 16 और 17 दिसंबर को 699 घर-घर सर्वेक्षण टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी। इसके साथ ही 33 ट्रांजिट टीमें और 7 मोबाइल टीमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बच्चों को दवा पिलाएंगी।

Sonbhadra News: सोन पम्प नहर में मिला वृद्ध का शव, एक दिन से थे लापता; इलाके में मचा हड़कंप

जनता से सहयोग की अपील

सीएमओ डॉ. पंकज कुमार राय ने जनपदवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करें और शून्य से पांच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलवाएं। उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त भारत की उपलब्धि को बनाए रखने के लिए जनसहभागिता बेहद जरूरी है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 13 December 2025, 3:13 PM IST