हिंदी
रामनगर के पीरूमदारा में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण और हजारों की नकदी चोरी कर ली। चोर घर में रखी मिठाई तक खाकर गए। परिवार सदमे में है, जबकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सुरागों के आधार पर जांच कर रही है।
ताला तोड़कर लाखों की चोरी
Nainital: रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में चोरी की एक गंभीर घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। टांडा मल्लू निवासी रमेश सुयाल के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए न केवल ताला तोड़ा, बल्कि लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
मामला और भी हैरान करने वाला तब हो गया, जब परिवार को पता चला कि चोर घर के फ्रीज में रखी मिठाई भी खाकर गए। इससे साफ है कि चोर घर में आराम से वक्त बिताकर गए और बिना किसी डर के पूरी वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता प्रेमा सुयाल ने बताया कि चोरी में सोने की नथ, मांग-टिका, झुमके, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी के सिक्के, पायल, बिछुएँ, धागुले और बच्चों के चांदी के जेवरात समेत करीब 5 से 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण गायब हैं। इसके अलावा 25 से 30 हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए।
उनके अनुसार, जिस तरह से घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला, उससे स्पष्ट है कि चोरों ने हर अलमारी और दराज को खंगाला। घर की हालत देखकर परिवार के सदस्यों के आंसू नहीं रुक रहे थे।
पीड़िता के पति रमेश सुयाल ने बताया कि बुधवार शाम लगभग 7 बजे वे परिवार समेत पिरूमदारा क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे। परिवार रात वहीं रुका रहा, लेकिन गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे लौटने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर घुसते ही देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी का लाकर टूटा हुआ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पिरूमदारा चौकी इंचार्ज के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने फिंगरप्रिंट, पैरों के निशान और अन्य संभावित साक्ष्यों को एकत्र किया।
पीड़ित महिला
चौकी इंचार्ज बिष्ट ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की गतिविधियों का सुराग लगाया जा सके।
पीरूमदारा और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि चोर इतने बेखौफ होकर बंद घरों में घंटों रुक सकते हैं, तो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।
रामनगर के पूछडी में जोरदार प्रदर्शन जारी, एक दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी वर्षों की मेहनत से इकट्ठा की गई जमा पूंजी कुछ ही पलों में गायब हो गई। जेवरात और नकदी के साथ-साथ घर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी उनका भरोसा टूट गया है। फिलहाल परिवार सदमे में है और उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करेगी।