

नैनीताल के रामनगर में पुलिस ने क्षेत्र में गुण्डागर्दी करने वाले आरोपी को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के बारे में तफ्तीश कर रही है।
तमंचे के साथ आरोपी धरा
Nainital: रामनगर पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र में गुंडागिर्दी करने वाले और तमंचे के दम पर लोगों को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों से क्षेत्र में एक व्यक्ति के गुण्डागर्दी करने तथा अवैध तमंचे के साथ घूमने की सूचना पुलिस को मिली थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तेलीपुरा रोड पर बलवीर सिंह उद्यान गेट के पास से अल्फेज पुत्र रफीक निवासी आरटीओ रोड, शंकरपुर भूल, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया।
नैनीताल: रामनगर में 4 लड़कियों के बीच जमकर गुथमगुथा, पुलिस ने ऐसे किया काबू
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर और 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर पर FIR संख्या 348/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।
Nainital: रामनगर में करंट की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत, विभाग में मचा हड़कंप
गिरफ्तारी टीम में उनि सादिक हुसैन, कानि विपिन शर्मा, कानि बिजेन्द्र गौतम, कानि संजय सिंह शामिल थे।