नैनीताल: रामनगर में 4 लड़कियों के बीच जमकर गुथमगुथा, पुलिस ने ऐसे किया काबू

रामनगर के भवानीगंज में चार युवतियों के बीच जमकर हुआ हंगामा, पुलिस और स्थानीय लोगों ने किया बीच-बचाव कर मामले को सुलझाया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर वायरल हो गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 September 2025, 4:12 PM IST
google-preferred

Nainital: जिले के रामनगर शहर के भवानीगंज क्षेत्र में बुधवार को चार युवतियों के बीच किसी बात को लेकर  जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया और बड़ी मुश्किल से युवतियों को एक-दूसरे से अलग कराया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चारों युवतियां आपस में गुत्थम-गुत्था हो रही हैं, एक-दूसरे के बाल खींचने और धक्का-मुक्की करने जैसी स्थिति बनी रही, मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन युवतियां किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थीं। इसी बीच रामनगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही भी वहां पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद युवतियों को अलग कराया.

जानकारी के अनुसार फिलहाल मारपीट की वजह का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बुधवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो देर रात से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है।

रामनगर में ऑपरेशन रोमियो: 125 लोगों का चालान, वसूला गया 30,000 रुपये का जुर्माना

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है।

यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे झगड़े कैसे माहौल बिगाड़ सकते हैं। राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों के लिए भी यह स्थिति असुविधाजनक बन गई। गनीमत रही कि पुलिस समय पर पहुंच गई और मामला तूल पकड़ने से पहले ही शांत करा दिया गया।

रामनगर में ऑपरेशन रोमियो: 125 लोगों का चालान, वसूला गया 30,000 रुपये का जुर्माना

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लोग इसे मजाकिया नजर से देख रहे हैं, तो कुछ इसे समाज में बढ़ती आपसी तनाव की स्थिति से जोड़ रहे हैं।

Location :