रामनगर में ऑपरेशन रोमियो: 125 लोगों का चालान, वसूला गया 30,000 रुपये का जुर्माना

रामनगर पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की। 125 लोगों का चालान किया गया और 31,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 September 2025, 3:36 PM IST
google-preferred

Ramnagar: जनपद कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मंगलवार की शाम को ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत शहर में बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा और अराजक तत्वों, खासतौर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ चलाया गया। पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की और 125 लोगों का चालान किया।

अभियान का उद्देश्य और महत्वपूर्ण पहलु

ऑपरेशन रोमियो अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या हुड़दंग करने वाले तत्वों पर कार्रवाई करना था। शहर के विभिन्न हिस्सों में हुई चेकिंग से यह साफ हुआ कि पुलिस की सक्रियता और तत्परता से अपराधों में कमी लाई जा सकती है।

रामनगर में शिक्षक संघ का कोड “सीधी भर्ती नहीं होगी, पदोन्नति चाहिए” — विधायक को ज्ञापन, 17 सितंबर को घेराव तय

पुलिस ने भवानीगंज, ट्रक यूनियन, लखनपुर, कोसी बैराज, बेलगढ़, टेड़ा रोड, शिवलालपुर चुंगी, चोरपानी चौराहा, पुराना कोटद्वार रोड, आमडण्डा समेत कई स्थानों पर अभियान चलाया। पुलिस की यह टीम पूरी रात इन स्थानों पर सक्रिय रही और चेकिंग करते हुए कई लोगों का चालान किया।

मुख्य कार्रवाई

रामनगर क्षेत्र में कुल 125 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा, 31,250 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इन चालान के तहत पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी। टीम ने इसके अलावा एम0वी0 एक्ट के तहत 8 चालान किए और 2,500 रुपये का जुर्माना वसूला।

साथ ही, अभियान के दौरान तीन वाहनों को भी सीज किया गया, जिनका चालान उचित कारणों से नहीं किया जा सका था। पुलिस ने इन वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और सीज कर दिए।

अभियान के प्रमुख अधिकारी

इस अभियान का नेतृत्व सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ लालकुँवा दीपशिखा अग्रवाल, और कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने किया। इन अधिकारियों की टीम ने मिलकर रामनगर के विभिन्न इलाकों में सक्रियता दिखाई और अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार चेकिंग की।

Nainital Crime News: रामनगर में पुलिस का शिकंजा, अवैध तमंचा के साथ 2 गिरफ्तार

ग्रामीणों और नागरिकों की प्रतिक्रिया

इस अभियान के बाद रामनगर के नागरिकों और क्षेत्रवासियों में पुलिस की सक्रियता की सराहना की गई है। कई लोगों का कहना है कि ऐसे अभियान से अपराधों में कमी आएगी और शहर में माहौल सुरक्षित बनेगा। नागरिकों ने उम्मीद जताई कि पुलिस की इस मुहिम के चलते सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले अपराधी डरेंगे और महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनेगा।

Location :