हिंदी
नैनीताल जिले में हल्द्वानी पुलिस और एसओजी ने मंगल पड़ाव क्षेत्र से 26 वर्षीय मोहम्मद अली को 896 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
896 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
Nainital: नैनीताल जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशों पर जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगल पड़ाव क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को 896 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह बरामदगी नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है।
जिले में नशा तस्करी को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर शाम हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी में उसके बैग से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को सफल बताया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य नशे के जाल में फंसे युवाओं को बचाना और नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाना है।
दिल्ली दंगा आरोपी उमर खालिद को मिली राहत, बहन की शादी अटेंड करने तक की अनुमति; जानें कोर्ट की शर्तें
गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद अली (26 वर्ष), निवासी जवाहर नगर, वार्ड नंबर 13 बनभूलपुरा, के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने मौके से 896 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किस चैन के माध्यम से चरस की तस्करी करता था और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
एसओजी प्रभारी राजेश जोशी, कोतवाली प्रभारी विजय मेहता, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव उपनिरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट और भूपेंद्र ज्येष्ठा की टीम ने संयुक्त रूप से यह सफलता हासिल की।
कैंची धाम के आसपास बढ़ते प्रदूषण पर प्रशासन की कड़ी नजर, जांच में होटल और रेस्तरां की लापरवाही उजागर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नशे के खिलाफ अभियान और अधिक तेज किया जाएगा। जिले में पैडलर्स और सप्लायरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं।
हल्द्वानी पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद में नशे का अवैध व्यापार करने वालों की गिरफ्तारी और नेटवर्क तोड़ने के लिए सघन अभियान आने वाले दिनों में और मजबूत किया जाएगा।