Nainital: बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर रामनगर कोर्ट में मची अफरातफरी, जानिए पूरा मामला

नैनीताल के रामनगर कोर्ट परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बिजली और पानी के बिल कम या माफ होने की अफवाह के चलते सैकड़ों लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच गए। बाद में जनता को असलियत का पता चला तो वह अवाक रह गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 December 2025, 2:31 AM IST
google-preferred

 Nainital: रामनगर कोर्ट परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बिजली और पानी के बिल कम और माफ होने की अफवाह के चलते सैकड़ों लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच गए। बाद में पता चला कि सोशल मीडिया और मौखिक चर्चाओं के जरिए गलत सूचना फैलाई गई थी, जिसके कारण आम जनता भ्रमित होकर कोर्ट पहुंची।

सही जानकारी के अभाव में भटकते लोग

मामले में जानकारी देते हुए अधिवक्ता दीपक जोशी ने बताया कि शनिवार को रामनगर कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से वाहनों के चालान, एक्साइज एक्ट से जुड़े मामले और कुछ समझौता योग्य केसों का निपटारा किया जाता है। बिजली विभाग से जुड़े मामलों में भी केवल बिजली चोरी, विभागीय मुकदमे या न्यायालय में लंबित मामलों पर ही विचार किया जाता है, न कि बिजली-पानी के सामान्य बिलों को कम करना या माफ करना।

बिजली बिल माफी की अपवाह पर रामनगर कोर्ट पहुंचे लोग

ट्रैफिक चालान का निपटारा वर्चुअल कोर्ट नैनीताल में

उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिकांश ट्रैफिक चालान वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से किए जा रहे हैं। जगह-जगह लगे कैमरों से कटने वाले चालानों का निपटारा वर्चुअल कोर्ट नैनीताल में होता है, न कि रामनगर कोर्ट में लेकिन जनता को इस प्रक्रिया की सही जानकारी न होने के कारण लोग रामनगर कोर्ट पहुंच रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने मांग की कि रामनगर में भी वर्चुअल कोर्ट की एक शाखा होनी चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को न्याय के लिए नैनीताल न जाना पड़े।

भ्रम के चलते हजारों लोग पहुंचे कोर्ट

अधिवक्ता अतुल अग्रवाल ने कहा कि 13 दिसंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया लेकिन रामनगर क्षेत्र में यह अफवाह फैल गई कि नियमित बिजली और पानी के बिलों में भी छूट मिलेगी। इसी भ्रम के चलते हजारों लोग कोर्ट पहुंच गए, जबकि रामनगर कोर्ट में ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए न तो कोई प्रावधान है और न ही संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।

रामनगर में अतिक्रमण हटाने के बाद हाहाकार: बेघर परिवारों के पुनर्वास की मांग तेज, विधायक-SDM को सौंपा ज्ञापन

वहीं कोर्ट पहुंचे अमिर नामक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने सुना था कि लोक अदालत में बिजली-पानी के बिल कम हो रहे हैं। इसी उम्मीद में वह कोर्ट आये थे, यहां आकर पता चला कि केवल नोटिस वाले मामलों पर ही विचार किया जाता है।

टेंपो चालक मोहम्मद फरीद ने बताया कि उनके ऊपर कैमरे से ₹5000 का चालान हुआ था, जिसे वह लोक अदालत में निपटाने आए थे, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि यह चालान वर्चुअल कोर्ट नैनीताल में जमा होगा।

सोशल मीडिया में  गलत सूचना और जागरूकता की कमी के कारण रामनगर कोर्ट में भारी भीड़ जुटी, जिससे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

दिल दहला देने वाला हादसा: नैनीताल में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं, श्यामखेत के पास खाई में गिरी कार

प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था से अब यह अपेक्षा की जा रही है कि लोक अदालत और वर्चुअल कोर्ट की प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट और समय पर जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाए।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 14 December 2025, 2:31 AM IST