

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुल गया है। सफारी सीजन का आगाज होने के साथ, पर्यटकों का उत्साह बढ़ गया है। बिजरानी जोन की जैव विविधता और जंगल सफारी का अनुभव लेने के लिए पर्यटक तैयार हैं।
विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
Ramnagar: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटन सीजन का औपचारिक आगाज हो गया है। आज 15 अक्टूबर को, मानसून सत्र के बाद पहली बार बिजरानी जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। यह अवसर काफी खास था, क्योंकि इससे न सिर्फ कॉर्बेट पार्क की रौनक लौटी है, बल्कि पर्यटकों में भी उत्साह का माहौल है।
बिजरानी जोन का पारंपरिक उद्घाटन किया गया, जिसमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ अमित ग्वासाकोटी, रेंज अधिकारी नवीन पांडे, वनकर्मी और क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। इन सभी ने रिबन काटकर और सफारी की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी का शुभारंभ किया।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है! बिजरानी जोन अब पर्यटकों के लिए खुल चुका है। सफारी का रोमांच, हरियाली और वन्यजीवों का अद्भुत दृश्य देखने के लिए तैयार हो जाइए! #CorbettSafari #WildlifeAdventure #ramnagar pic.twitter.com/mckrezpgmi
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 15, 2025
बिजरानी जोन, जो अपनी घनी जंगलों, हरियाली और खुले घास के मैदानों के लिए प्रसिद्ध है, को हर साल मानसून से पहले बंद कर दिया जाता है। इसका कारण है, क्षेत्र में बढ़ता हुआ जलस्तर और सड़कें क्षतिग्रस्त होने की संभावना। लेकिन 15 अक्टूबर से जब मौसम साफ हो जाता है, तो यहां पर्यटन सीजन की शुरुआत होती है।
बिजरानी जोन में सुबह और शाम दो पाली में सफारी संचालित होती है। हर पाली में 30 जिप्सियां जंगल सफारी पर निकलती हैं। उद्घाटन के दिन ही दोनों पाली के सारे स्लॉट पूरी तरह से बुक हो गए थे। यहां पर बाघ, हाथी, हिरण, मोर और अन्य पक्षी प्रजातियों को देख सकते हैं।
पारंपरिक उद्घाटन
पहले दिन जंगल सफारी पर निकले सैलानियों का उत्साह देखते ही बनता था। दिल्ली, देहरादून, जयपुर, लखनऊ, गुजरात जैसे विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि मानसून के बाद सफारी में हरियाली और साफ मौसम का अनुभव रोमांचक था। उन्होंने अपनी यात्रा को यादगार बताते हुए कहा कि उन्हें बाघों के दर्शन की उम्मीद है।
Nainital: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में रक्तदान शिविर का आयोजन, वनकर्मियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सफारी मार्गों की मरम्मत की गई है, जिप्सियों की फिटनेस जांच की गई है और नेचर गाइड्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही, जिप्सी चालकों और गाइड्स को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।