Nainital: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में रक्तदान शिविर का आयोजन, वनकर्मियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गुरुवार को सेवा पखवाड़े पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वनकर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा भावना का परिचय दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 September 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

Nainital: नैनीताल के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गुरुवार को सेवा पखवाड़े पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वनकर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर रामनगर में स्थित तीनों वन प्रभागों—तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर वन प्रभाग और रामनगर सॉइल कंजर्वेशन डिवीजन के साथ-साथ कॉर्बेट कर्मियों ने भी रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया।

रक्तदान शिविर में रामनगर क्षेत्र के विधायक दीवान सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं वन विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी भी कैंप में शामिल हुए।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में वनकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर आपदा की घड़ी में समाज के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।

वनकर्मियों ने किया रक्तदान

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड एक आपदा प्रभावित राज्य है। मानसून के दौरान यहां अक्सर भूस्खलन, बाढ़ और सड़क हादसों जैसी कई आपदाएं सामने आती हैं। ऐसे समय में खून की आवश्यकता अचानक और बड़ी मात्रा में पड़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वेस्टर्न सर्कल के सभी कर्मचारी व वनकर्मी आगे आए हैं।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला

उन्होंने कहा कि तराई वेस्ट फॉरेस्ट डिवीजन, रामनगर फॉरेस्ट डिवीजन और रामनगर सॉइल डिवीजन के कर्मचारियों ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया कि हम रक्तदान करेंगे ताकि आपदा या किसी आपात स्थिति में जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

नैनीताल में हैप्पी होम डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, पुरस्कार और लकी ड्रॉ के साथ रंगारंग शाम

सेवा पर्व के अंतर्गत यह रक्तदान शिविर काशीपुर के एक अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी और स्टाफ स्वयं आगे बढ़कर रक्तदान कर रहे हैं।

नैनीताल: अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, नशा तस्करों में मचा हड़कंप

विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह पहल वनकर्मियों की सेवा भावना को दर्शाती है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और जरूरतमंदों को जीवनदान मिल पाता है।

इस रक्तदान शिविर में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के स्टाफ और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम आपदा प्रभावित उत्तराखंड में सामूहिक जिम्मेदारी और मानवीय सेवा की मिसाल बनकर सामने आया।

Location :