हिंदी
सहजनवां क्षेत्र में ट्रक खरीद-फरोख्त के नाम पर 20 लाख रुपये से अधिक की बड़ी धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गीडा थाना क्षेत्र स्थित आरके लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के साथ साजिश रचकर जालसाजों ने ट्रक हड़प लिया और रकम लेकर फरार हो गए।
गोरखपुर में लाखों की ठगी का मामला
Gorakhpur: सहजनवां क्षेत्र में ट्रक खरीद-फरोख्त के नाम पर 20 लाख रुपये से अधिक की बड़ी धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गीडा थाना क्षेत्र स्थित आरके लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के साथ साजिश रचकर जालसाजों ने ट्रक हड़प लिया और रकम लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्रनाथ तिवारी आरके लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है और कंपनी ट्रकों की खरीद-बिक्री का कार्य करती है। व्यवसाय के सिलसिले में उन्हें अक्सर बाहर रहना पड़ता है। इसी दौरान कंपनी के कुछ कर्मचारियों और एक फाइनेंसर ने आपसी साठगांठ कर सुनियोजित तरीके से इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
आरोप है कि आरोपियों ने एक व्यक्ति को ट्रक बेचने का सौदा तय कराया, जिसकी कीमत लगभग 21 लाख रुपये थी। फाइनेंसर ने लोन पास कराने का झांसा देकर पहले ट्रक का सेल लेटर और जरूरी कागजात हासिल कर लिए। शुरुआती तौर पर 40 हजार रुपये का भुगतान कराया गया, जिससे सौदे को वैध दिखाया जा सके।
एसआईआर की सख्त मॉनिटरिंग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गोरखपुर के बीएलओ को दिए कड़े निर्देश
इसके बाद 8 अगस्त 2025 को कथित खरीदार द्वारा 19.54 लाख रुपये का चेक कंपनी को दिया गया। वहीं, फाइनेंसर ने कथित तौर पर 20 लाख रुपये का लोन पास कर जालसाज के खाते में ट्रांसफर भी कर दिया। लेकिन जब कंपनी ने बैंक में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद आरोपी संपर्क से बाहर हो गए।
चेक बाउंस होने और ट्रक गायब होने पर निदेशक वीरेंद्रनाथ तिवारी को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर गीडा पुलिस ने हरीश कुशवाहा, अजीत यादव, अमीर यादव और अखिलेश तिवारी के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Winter Cloth Market in Noida: कम बजट में स्टाइलिश विंटर शॉपिंग का बेस्ट ठिकाना
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। लेन-देन से जुड़े दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। क्षेत्र में इस घटना के बाद व्यापारियों में चिंता और आक्रोश का माहौल है।