हिंदी
सोने की कीमतों में एक बार फिर मजबूती देखने को मिली है, जबकि चांदी के दाम फिसल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं।
सोने की कीमत (Img: Google)
New Delhi: देशभर में 10 जनवरी की सुबह सोने के भाव में उछाल देखा गया। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,39,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,27,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बरकरार है और हाजिर भाव 4479.38 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।
देश के प्रमुख महानगरों की बात करें तो मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 1,39,320 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,27,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। पुणे और बेंगलुरु में भी यही रेट देखने को मिल रहे हैं, जिससे साफ है कि महानगरों में कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है।
दिल्ली के अलावा जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भी 24 कैरेट गोल्ड 1,39,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है। भोपाल और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने का भाव 1,39,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई बड़ी नरमी, चांदी भी हुई सस्ती; जानें बड़े शहरों के ताजा रेट
पूरे साल 2025 के दौरान सोने की कीमतों में करीब 73.45 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित संपत्तियों की ओर आकर्षित किया है। अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ सख्त रुख और सैन्य कार्रवाई की आशंका ने बाजारों में अस्थिरता बढ़ा दी है।
इसके अलावा ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया बयानबाजी भी सोने की कीमतों को समर्थन दे रही है। ट्रंप ने ग्रीनलैंड को खरीदने या उस पर नियंत्रण की बात कही है, जिस पर डेनमार्क ने कड़ा रुख अपनाया है। इस तरह के घटनाक्रम निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ रहे हैं।
Gold Price Today: जियो-पॉलिटिकल टेंशन में सोना-चांदी की चमक तेज, लगातार दूसरे दिन भाव उछले
जहां सोने में तेजी है, वहीं चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली है। 10 जनवरी की सुबह चांदी का भाव गिरकर 2,48,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 76.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। हालांकि सालाना आधार पर चांदी ने करीब 164 प्रतिशत की मजबूती दिखाकर सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी की ऊंची कीमतों पर औद्योगिक मांग प्रभावित हो सकती है। महंगी चांदी की जगह उद्योग कॉपर या निकल जैसे सस्ते विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं, जिससे आगे कीमतों पर दबाव बना रह सकता है।