बाराबंकी में 24 वर्षीय युवक की मौत, खेलते-खेलते थम गई सांसें

बाराबंकी के कैथा गांव में क्रिकेट खेलते वक्त 24 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई। युवक की अगले महीने शादी होनी थी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 10 January 2026, 5:38 AM IST
google-preferred

Barabanki: हंसी, शोर और तालियों के बीच अचानक मातम पसर गया। खेल का मैदान देखते ही देखते एक परिवार की जिंदगी का सबसे दर्दनाक मोड़ बन गया। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को खेलते-खेलते एक युवक की अचानक मौत हो गई। पल भर में खुशी चीख-पुकार में बदल गई और गांव में सन्नाटा पसर गया।

क्रिकेट खेलते वक्त बिगड़ी तबीयत
घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कैथा गांव की है। गांव निवासी रामसेवक के 24 वर्षीय पुत्र विराट यादव शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे थे। खेल के दौरान सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी अचानक विराट की तबीयत बिगड़ गई। वह मैदान में ही लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।

मैदान में मची अफरा-तफरी
विराट को अचानक गिरता देख उसके साथी घबरा गए। खेल तुरंत रुक गया और मैदान में अफरा-तफरी मच गई। साथियों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोग उसे होश में लाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई हरकत नहीं दिखी।

अस्पताल पहुंचते ही टूटी उम्मीद
आनन-फानन में परिजन विराट को बेलहरा स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सक ने विराट को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और अस्पताल परिसर में रोना-पीटना मच गया।

बिना पुलिस सूचना हुआ अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और उसी दिन युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। अचानक हुई इस मौत से परिवार पूरी तरह सदमे में है। घर में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।

अगले महीने होनी थी शादी
परिजनों ने बताया कि विराट की शादी अगले ही महीने तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक आई इस मौत ने सारी खुशियां छीन लीं। युवक की असमय मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव में शोक और चिंता का माहौल
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीण और विराट के दोस्त स्तब्ध हैं और बार-बार यही सवाल उठा रहे हैं कि आखिर हंसता-खेलता युवक यूं अचानक कैसे चला गया। लोग इसे दिल का दौरा या अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका जता रहे हैं।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 10 January 2026, 5:38 AM IST

Advertisement
Advertisement