Winter Cloth Market in Noida: कम बजट में स्टाइलिश विंटर शॉपिंग का बेस्ट ठिकाना

सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजारों का रुख करने लगे हैं। इसलिए आज नोएडा की कुछ बेहतरीन मार्केट्स के बारे में बताएंगे, जहां आप कम दामों में भी फैशनेबल कपड़े खरीद सकते हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 6:46 PM IST
google-preferred
1 / 5 \"Zoom\"सर्दियों की शुरुआत के साथ ही नोएडा के बाजारों में गर्म और फैशनेबल कपड़ों की रौनक बढ़ गई है।
2 / 5 \"Zoom\"तिब्बत मार्केट, सुनहरी मार्केट और ब्रह्मपुत्र मार्केट में कम बजट में जैकेट, स्वेटर, शॉल और कोट आसानी से मिल जाते हैं।
3 / 5 \"Zoom\"सेक्टर-37 का वेंडर जोन महिलाओं के विंटर वियर के लिए खासा लोकप्रिय है, जहां 50 रुपये से खरीदारी संभव है।
4 / 5 \"Zoom\"सेक्टर-18 का अट्टा मार्केट कंबल से लेकर बूट्स तक सर्दियों की हर जरूरत पूरी करता है।
5 / 5 \"Zoom\"इन बाजारों में शॉपिंग करने के बाद दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट भी फीकी लग सकती है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 9 January 2026, 6:46 PM IST

Advertisement
Advertisement