सिंदुरिया गोलीकांड: घायल बच्चियों से मिलने अस्पताल पहुंचे DM, कहा-दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

महराजगंज के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में गोलीकांड की शिकार हुई बच्चियों से मिलने के लिए डीएम संतोष कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चियों के समुचित इलाज और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 September 2025, 11:29 AM IST
google-preferred

Maharajganj: सिंदूरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में गुरुवार रात हुई अंधाधुंध फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। चोर और ड्रोन की अफवाह के बीच एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिसकी चपेट में आकर तीन मासूम बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है, जहां शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा खुद पीड़ितों से मिलने पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएम संतोष कुमार शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर न केवल घायल बच्चियों की हालत का जायजा लिया, बल्कि उनके परिजनों को भी प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चियों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और प्रशासन हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा।

सिंदुरिया गोलीकांड: फायरिंग से दहला गांव, आरोपी गिरफ्तार, थानाध्यक्ष निलंबित

घायल बच्चियों की हुई पहचान

घायल बच्चियों की पहचान प्रतिमा (16), गीता (14) और ज्योति (14) के रूप में हुई है, जिनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इनके अलावा 60 वर्षीय नर्मदा देवी भी फायरिंग में घायल हुई हैं। डीएम ने अस्पताल के डॉक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इलाज में गुणवत्ता और तत्परता सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि इस नृशंस घटना के लिए जिम्मेदार आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही, अफवाहों से बचने की अपील भी की गई है।

गोरखपुर में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, ‘ड्रोन चोरों’ की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत

थाना अध्यक्ष निलंबित

इसी बीच, मामले में लापरवाही बरतने पर सिंदुरिया थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक और एडीशनल एसपी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 September 2025, 11:29 AM IST