सिंदुरिया गोलीकांड: फायरिंग से दहला गांव, आरोपी गिरफ्तार, थानाध्यक्ष निलंबित

महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में एक युवक ने चोर और ड्रोन की अफवाह पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में तीन नाबालिग लड़कियां और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 September 2025, 11:01 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना घटित हुई, जब एक युवक ने चोर और ड्रोन की अफवाह के चलते अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलीबारी में तीन नाबालिग बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार रात गांव में अफवाहों के कारण घबराए हुए युवक गौतम सिंह ने अपनी लाइसेंसी असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली के छर्रे लगने से 16 वर्षीय प्रतिमा, 14 वर्षीय गीता, 14 वर्षीय ज्योति और 60 वर्षीय नर्मदा घायल हो गईं। गोलीबारी से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्तियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों बच्चियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गोरखपुर: रामघाट से शुरू हुआ 156 घंटे का सतत् महासफाई अभियान, गांधी जयंती तक जारी रहेगा

पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपी युवक गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

इस घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। सिंदुरिया थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय को इस मामले में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 1 घायल, 3 गिरफ्तार

साथ ही, पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देने वाले अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से हालात अब सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 September 2025, 11:01 AM IST