

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों से 11 चोरी की बाइक बरामद की है।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह पर शिकंजा
Muzaffarnagar: जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ में 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 11 चोरी की बाइक बरामद की है
जानकारी के अनुसार ढांसरी जाने वाले रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रोका। बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल फिसल गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, तो जवाबी कार्रवाई में मेरठ जिले के हस्तिनापुर इलाका निवासी चोर मनीष गोली लगने से घायल हो गया, जबकि बाकी साथियों मोनू कपिल औरप्रदीप को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा, खोखा, कारतूस, 11 मोटरसाइकिल, वाहनों के पार्ट्स आदि बरामद किए। ये गिरोह वाहन चोरी कर इंजन-चेसिस नंबर मिटाकर पार्ट्स को दिल्ली में बेचता था।
चोरी की बाइक बरामद
वारदात के बारे में जानकारी देते एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि हाल फिलहाल में ककरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। तीनों के संबंध में थाना काकरोली में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। इस संबंध में एसओ ककरौली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी जो इस घटना का अनावरण और जो बाइक चोरी का गैंग हमारे क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है उसको पकड़ने के लिए इस टीम को गठित किया गया था।
मुजफ्फरनगर में अवैध दवाइयों का बड़ा स्टॉक बरामद, मेडिकल शॉप के मालिक से पुलिस कर रही है पूछताछ
तीनों अभियुक्त बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल थे। उन तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है जो मिस्त्री को आगे बेच रहे थे। जो बाइक को काटकर उसके पार्ट विभिन्न जगह गाजियाबाद दिल्ली आगे बेच रहा था उसको भी पकड़ा गया।
पुलिस ने नौ साबूत मोटरसाइकिल और दो मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स इस प्रकार से 11 मोटरसाइकिल इन से बरामद की गई है। इन चारों के नाम कपिल, सचिन ,मुनीश, और मोनू है। यह चारों गांव चबरोत थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ के रहने वाले हैं।
यह लोग विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करके उसको काटकर अलग-अलग पार्ट्स में जैसे गाजियाबाद दिल्ली उसको बैच रहे थे। उनके पास से गिरफ्तार किया गया है।
मुजफ्फरनगर में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत; प्रेमिका की गोली मार की आत्महत्या
इसमें उल्लेखनीय यह है जो इसमें मनीष है उसका पूर्व में भी बड़ा आपराधिक इतिहास है उसके ऊपर कई लूट के, चोरी के ,पुलिस मुठभेड़ के ,307 के ,420 के, कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में मुजफ्फरनगर में, मेरठ में गाजियाबाद में नोएडा में कई जगह मुकदमे पंजीकृत है।
Beta feature