मुजफ्फरनगर में अवैध दवाइयों का बड़ा स्टॉक बरामद, मेडिकल शॉप के मालिक से पुलिस कर रही है पूछताछ

मुजफ्फरनगर में पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने मल्लूपुरा मोहल्ले में एक घर पर छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में दवाइयां बरामद हुईं। इन दवाइयों की जांच चल रही है।

Updated : 24 September 2025, 4:55 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के मल्लूपुरा मोहल्ले में बुधवार को ड्रग्स विभाग और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में एक घर से भारी मात्रा में दवाइयां बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि इन दवाइयों में कई ऐसी दवाइयां शामिल हैं जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, लेकिन सवाल यह उठता है कि इन दवाइयों को इतनी बड़ी तादाद में घर में क्यों रखा गया था।

अवैध दवाइयों का बड़ा स्टॉक बरामद

इस छापेमारी के बाद पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है, ताकि यह पता चल सके कि यह दवाइयां लीगल हैं या नहीं और क्या इनका अवैध तरीके से वितरण हो रहा था। पुलिस ने दवाइयों को जप्त कर लिया है और इसे थाने भेज दिया है। फिलहाल पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम यह जांच कर रही है कि ये दवाइयां एक्सपायर हैं या नहीं, और क्या ये नारकोटिक्स ड्रग्स के दायरे में आती हैं।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि उन्हें ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से सूचना मिली थी कि मल्लूपुरा मोहल्ले में एक घर में अवैध रूप से दवाइयों का स्टॉक किया गया है। इसके बाद पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम ने मिलकर छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद हुई। उन्होंने यह भी बताया कि जिन दवाइयों को बरामद किया गया है, उनकी जांच की जा रही है और जैसे-जैसे जांच में स्पष्टता आएगी, वैसे-वैसे आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

सीओ सिटी ने यह भी बताया कि यह घर पहले एक मेडिकल शॉप का मालिक था, लेकिन कुछ महीनों पहले वह शॉप बंद हो चुकी थी। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस व्यक्ति के पास इन दवाइयों को रखने का कोई लीगल अधिकार था या नहीं। फिलहाल, पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया है, और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Muzaffarnagar: महिला पुलिस टीम ने किया अंतरराज्यीय लुटेरों का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 2 अपराधी घायल

दवाइयों के स्टॉक और इनकी कानूनी स्थिति को लेकर पुलिस जल्द ही अंतिम रिपोर्ट जारी करेगी। फिलहाल यह भी जांच की जा रही है कि क्या इन दवाइयों का वितरण अवैध रूप से किया जा रहा था या नहीं।

Muzaffarnagar Fraud: ऑनलाइन गेमिंग और ठगी! मुजफ्फरनगर पुलिस के ऐसे हत्थे चढ़ा शातिर ठग

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 24 September 2025, 4:55 PM IST