

उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस टीम ने मिशन शक्ति के तहत दो शातिर अंतरराज्यीय लुटेरों को मुठभेड़ में पकड़कर उन्हें घायल कर दिया। इन बदमाशों पर कई राज्यों में लूट, डकैती और चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Muzaffarnagar: मिशन शक्ति के तहत अब उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस बदमाशों पर काल बनकर टूट रही है। गाजियाबाद, बागपत और अब मुजफ्फरनगर में महिला पुलिस टीम ने बदमाशों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हाल ही में, चरथावल थाना पुलिस और महिला ऑफिसर्स की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को पकड़ा, जो कई जिलों में लूटपाट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों का नाम लाखन उर्फ लक्खा और अंकुर है। इन दोनों की पहचान अंतरराज्यीय लुटेरे के रूप में हुई है, जो पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अपने खौ़फ फैलाए हुए थे। पुलिस द्वारा किए गए ताबड़तोड़ फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी। मौके से पुलिस ने उनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आतंक मचाने वाले दो शातिर लुटेरे पुलिस के गिरफ्त में#Muzaffarnagar #PoliceEncounte #MissionShakti @Uppolice pic.twitter.com/mWDWUJJLpb
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 24, 2025
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से जो बाइक मिली है, वह भोपा थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। इसके अलावा, हाल ही में चरथावल थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से लूट की घटना को भी इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था। इन दोनों बदमाशों के खिलाफ कई राज्यों में लूट, डकैती और चोरी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।
सीओ सदर, रविशंकर मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और महिला पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन में शानदार भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, हमारी टीम को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय बदमाश क्षेत्र में घुसने वाले हैं। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को पकड़ा गया।
Muzaffarnagar: छपार टोल प्लाज़ा के डिप्टी मैनेजर की हत्या मामले में प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
अग्रिम पूछताछ में यह भी सामने आया कि इन बदमाशों ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा इन दोनों बदमाशों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके और उनके गिरोह के अन्य साथी पकड़े जा सकें।
Muzaffarnagar Encounter: डिप्टी मैनेजर हत्याकांड में एक और मुठभेड़, छह आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे