जहां-जहां से गुज़री 511 फीट लंबी तिरंगा कांवड़, लोगों ने खड़े होकर किया सैल्यूट, जानें क्यों है ये खास
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के 43 युवाओं का एक कांवड़िया ग्रुप 511 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर हरिद्वार से निकल पड़ा है। 62 लोहे के खंभों पर बंधी यह भव्य तिरंगा कांवड़ जहां से भी गुजर रही है, वहां लोग सम्मान में खड़े होकर सैल्यूट कर रहे हैं। यह यात्रा देशभक्ति और आस्था का अनोखा संगम बन चुकी है।