हिंदी
‘3 इडियट्स 2’ की स्क्रिप्ट तैयार है और 2026 में शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर के साथ पूरी स्टार कास्ट एक बार फिर लौट सकती है। राजकुमार हिरानी फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए नई एडवेंचर से भरपूर सीक्वल लेकर आ रहे हैं।
3 इडियट्स 2 (Img source: Google)
Mumbai: करीब 15 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। रैंचो, फरहान और राजू की दोस्ती पर बनी यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक गहरा मैसेज देने के लिए भी आज तक याद की जाती है। अब इसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देशक राजकुमार हिरानी पिछले काफी समय से 3 इडियट्स 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे और अब फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है। टीम 2026 में शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है।
जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सीक्वल की कहानी पहली फिल्म के क्लाइमैक्स के आगे बढ़ाई जाएगी। जहां सभी किरदार अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते दिखे थे, वहीं अब उन्हें एक नए एडवेंचर में फिर से एक साथ देखा जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म फनी, इमोशनल और मैसेज से भरपूर होगी, बिल्कुल पहले भाग की तरह। मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बनाती नजर आएगी।
पहली फिल्म में आमिर खान (रैंचो), आर. माधवन (फरहान), शरमन जोशी (राजू) और करीना कपूर (पिया) ने लीड रोल निभाए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल में भी यही स्टार कास्ट वापसी करेगी।
हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन मेकर्स की योजना पूरी टीम को दोबारा एक साथ लाने की है।
Aamir Khan: आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को बताया अपनी आखिरी फिल्म, जानिए क्यों कही ये बात
राजकुमार हिरानी पहले दादा साहेब फाल्के बायोपिक पर काम कर रहे थे सूत्रों के मुताबिक हिरानी शुरू में दादा साहेब फाल्के पर बायोपिक बना रहे थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट अभी होल्ड पर है। इसी बीच उन्होंने 3 इडियट्स 2 की स्क्रिप्ट पर फोकस किया और इसे परफेक्ट बनाने में समय लगाया।
2009 में रिलीज हुई 3 इडियट्स का बजट लगभग 55 करोड़ रुपये था, जबकि इस फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसे हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में गिना जाता है।
फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी, लेकिन रिलीज डेट की अभी पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि फिल्म 2027 में थिएटर में उतर सकती है।
No related posts found.