Aamir Khan: आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को बताया अपनी आखिरी फिल्म, जानिए क्यों कही ये बात

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर चर्चा में हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 1 June 2025, 6:35 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर चर्चा में हैं। 37 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले आमिर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह 'महाभारत' पर आधारित एक भव्य फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, जिसे वह अपना सबसे बड़ा सपना मानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस फिल्म में वह भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाना चाहेंगे।

आमिर खान ने 'महाभारत' के प्रति अपने गहरे लगाव को साझा किया। उन्होंने कहा, "मैं श्रीकृष्ण के किरदार से बहुत प्रभावित हूं। वह किरदार मुझे बहुत प्रिय है। महाभारत पर फिल्म बनाना मेरा सपना रहा है, लेकिन यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसे सही तरीके से बनाना आसान नहीं है।"

शायद करियर की आखिरी फिल्म हो

आमिर खान ने संकेत दिया कि 'महाभारत' उनका आखिरी प्रोजेक्ट हो सकता है। उन्होंने कहा, "महाभारत में वह सब कुछ है जो किसी भी कहानी को महान बनाता है – भावना, दर्शन, संघर्ष और भव्यता। मुझे लगता है कि अगर मैं इस कहानी को सही ढंग से पर्दे पर उतार पाया, तो इसके बाद शायद मुझे कुछ और करने की जरूरत ही महसूस न हो।"

इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं, तो वहीं कुछ ने उनके 'संन्यास' वाले बयान पर नाराजगी भी जाहिर की है।

कई भागों में बनेगी फिल्म

आमिर खान ने यह भी खुलासा किया कि 'महाभारत' एक बड़ी और विस्तृत परियोजना होगी, जिसे कई भागों में बनाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग निर्देशकों की टीम काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में सालों का वक्त लगा है और वह इसमें सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि निर्माण से लेकर कास्टिंग तक हर पहलू में गहराई से जुड़े हुए हैं।

फिलहाल 'सितारे ज़मीन पर' में व्यस्त हैं आमिर

फिलहाल आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म भी बच्चों और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, जिससे दर्शकों को एक भावनात्मक जुड़ाव मिलने की उम्मीद है।

आमिर खान के फैंस को अब बेसब्री से इंतज़ार है कि 'महाभारत' कब फ्लोर पर जाएगी और वह खुद इस महागाथा में किस भूमिका में नजर आएंगे। श्रीकृष्ण के किरदार में आमिर खान को देखना दर्शकों के लिए निश्चित रूप से एक अद्वितीय अनुभव होगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 1 June 2025, 6:35 PM IST

Advertisement
Advertisement