

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर दर्शकों के दिलों में छा गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
सितारे जमीन पर (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर दर्शकों के दिलों में छा गए हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म की कमाई के आंकड़े न सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि यह साबित करते हैं कि आमिर खान का स्टारडम अब भी कायम है।
पहले दिन से ही अच्छी शुरुआत
20 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 10.7 करोड़ रुपये की कमाई कर इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। ये कमाई तब और ज्यादा मायने रखती है जब फिल्म का कोई बड़ा प्रमोशनल इवेंट नहीं किया गया था। लेकिन असली चौंकाने वाला आंकड़ा फिल्म के दूसरे दिन सामने आया जब इसकी कमाई में 102 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया और फिल्म ने 21.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला।
तीसरे दिन भी बरकरार रहा क्रेज
तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शाम 6:05 बजे तक फिल्म ने 18.96 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने महज तीन दिनों में लगभग 49.86 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि ये फाइनल कलेक्शन नहीं है और रात तक यह आंकड़ा 50 करोड़ रुपये से ऊपर जाने की पूरी संभावना है।
सितारे जमीन पर (सोर्स-इंटरनेट)
तीन दिन में 50 से ज्यादा रिकॉर्ड्स टूटे
आमिर खान की इस फिल्म ने पहले तीन दिन में 2025 में रिलीज हुई 17 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है। इनमें बैडऐस रविकुमार, लवयापा, इमरजेंसी, देवा, फतेह जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा ‘सितारे जमीन पर’ इस साल की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है, जिसमें छावा, सिकंदर, हाउसफुल 5, रेड 2 और स्काई फोर्स भी शामिल हैं।
फिल्म ने तीन दिन में ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और ऐसा करने वाली आमिर की सबसे तेज फिल्मों में से एक बन गई है। उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने पहले वीकेंड में करीब 28 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसे यह फिल्म काफी पीछे छोड़ चुकी है।
बजट और प्रोडक्शन की बात
करीब 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले तीन दिन में ही लागत का आधा वसूल कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो ही दिन में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए थे। फिल्म का निर्माण आमिर खान के Aamir Khan Productions के बैनर तले किया गया है और इसमें जेनेलिया डिसूजा व 10 स्पेशल बच्चों की भी अहम भूमिका है।
निर्देशन और कहानी की खासियत
फिल्म का निर्देशन ‘शुभ मंगल सावधान’ फेम आर एस प्रसन्ना ने किया है। फिल्म भावनात्मक गहराई और सामाजिक संदेश से भरी हुई है, जो दर्शकों को न केवल मनोरंजन देती है बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है। ‘तारे जमीन पर’ की याद दिलाती यह फिल्म, एक भावनात्मक सफर है जो एक बार फिर आमिर खान की अभिनय और निर्माण क्षमता को साबित करती है।