हिंदी
सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। ग्राम पंचायत जुगैल के टोला झरपिया में 32 वर्षीय मीना खरवार पत्नी हीरालाल खरवार ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महिला ने फांसी लगाकर दी जान
Sonbhadra: सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। ग्राम पंचायत जुगैल के टोला झरपिया में 32 वर्षीय मीना खरवार पत्नी हीरालाल खरवार ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पति–पत्नी के बीच खाने को लेकर कहा–सुनी हुई, जिसके बाद महिला ने यह चरम कदम उठाया।
ग्रामीणों के अनुसार मीना खरवार का विवाह वर्ष 2004 में हुआ था। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं। घटना के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्यों और गांववालों ने बताया कि पति–पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद रहता था, लेकिन आज मामला इतना बढ़ गया कि मीना ने अपनी जान दे दी।
Sonbhadra: एडमिट कार्ड में गलत समय अंकित होने से छात्रों की छूटी परीक्षा, छात्रों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी तुरंत जुगैल थाना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों के अनुसार कई बार सूचना दिए जाने के बावजूद काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। गांव वाले लगातार पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
महिला की मौत से पूरे टोला झरपिया में शोक का माहौल है। पड़ोसी और परिजन स्तब्ध हैं कि एक मामूली घरेलू विवाद ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया। गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ऐसी नौबत कैसे आ गई कि महिला को आत्महत्या जैसा फैसला लेना पड़ा।
हल्द्वानी बनभूलपुरा भूमि विवाद की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली, अब 16 दिसंबर की तारीख तय
हालांकि मृत्यु का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी। ग्रामवासी उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।