हिंदी
हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज भी नहीं हो सकी। व्यस्त कार्यवाही के चलते मामला फिर टल गया है। अब अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होने की संभावना है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली
Nainital: हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई। बुधवार को अदालत में कई बड़े और लंबी दलीलों वाले केस सूचीबद्ध थे, जिन पर सुनवाई देर तक चलने के चलते यह मामला कोर्ट के सामने प्रस्तुत ही नहीं हो पाया।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही कई अहम मामलों के कारण सामान्य से काफी लंबी चली। निर्धारित सूची में होने के बावजूद बनभूलपुरा केस की बारी नहीं आई। समय की कमी को देखते हुए अदालत ने मामले को फिर टाल दिया। अब इस बहुचर्चित केस की अगली संभावित सुनवाई 16 दिसंबर को हो सकती है।
बॉम्बे हाई कोर्ट में 2381 पदों पर भर्ती, 10वीं से ग्रेजुएट तक के लिए मौका; पढ़ें पूरी जानकारी
यह पहली बार नहीं है जब सुनवाई आगे बढ़ी हो:
लगातार दो बार सुनवाई टलने से मामले को लेकर लोगों में सस्पेंस और बढ़ गया है।
बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण विवाद उत्तराखंड सहित पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। हजारों परिवारों के भविष्य और पुनर्वास से जुड़े इस मामले पर हर तारीख को प्रदेशवासियों की नज़रें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी रहती हैं। लोग अब 16 दिसंबर को होने वाली संभावित सुनवाई का इंतज़ार कर रहे हैं, उम्मीद के साथ कि इस बार अदालत में मामले की सुनवाई आगे बढ़ सकेगी।