हिंदी
बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और चपरासी के लिए 2381 पदों पर भर्ती शुरू की है। 15 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। सभी पात्र उम्मीदवार जल्द आवेदन करें। आवेदन 5 जनवरी 2026 तक खुले रहेंगे।
बॉम्बे हाई कोर्ट (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Mumbai: बॉम्बे हाई कोर्ट ने लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी जारी कर दी है। कोर्ट की ओर से क्लर्क, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और चपरासी सहित कुल 2381 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों के लिए की जा रही है, जिसमें 10वीं पास उम्मीदवारों से लेकर ग्रेजुएट तक सभी के लिए नौकरी का अवसर मौजूद है। अगर आपका भी सपना हाई कोर्ट में काम करने का है, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 5 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी तकनीकी समस्या के कारण आवेदन में बाधा न आए।
JOb News: इंजीनियर्स के लिए खुशखबरी! HPCL ने कई पदों पर जारी की वैकेंसी, जानिये नौकरी की फुल अपडेट
कुल 2381 पदों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है-
क्लर्क: 1382 पद
चपरासी/हमाल/फराश: 887 पद
ड्राइवर: 37 पद
स्टेनोग्राफर (लोअर ग्रेड और हायर ग्रेड): 75 पद
सबसे अधिक पद क्लर्क और चपरासी वर्ग के हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका बन रहा है।
शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है-
क्लर्क एवं स्टेनोग्राफर: ग्रेजुएशन अनिवार्य है। इसके साथ कंप्यूटर नॉलेज और टाइपिंग स्किल जरूरी होगी। स्टेनोग्राफर पद के लिए शॉर्टहैंड की जानकारी भी आवश्यक है।
ड्राइवर: 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है।
चपरासी/हमाल/फराश: न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग (General) के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष तक निर्धारित है। आरक्षित वर्गों- SC, ST, OBC और दिव्यांग को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
क्लर्क और स्टेनोग्राफर के लिए अवसर (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
पद के अनुसार चयन प्रक्रिया में अलग-अलग चरण शामिल होंगे।
क्लर्क के लिए: लिखित परीक्षा + टाइपिंग टेस्ट
स्टेनोग्राफर के लिए: शॉर्टहैंड टेस्ट + टाइपिंग टेस्ट + इंटरव्यू
ड्राइवर के लिए: ड्राइविंग टेस्ट
चपरासी/हमाल के लिए: लिखित परीक्षा या इंटरव्यू
उम्मीदवारों को हर चरण में सफल होने के बाद ही अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी।
आवेदन शुल्क
शुल्क भी श्रेणी के अनुसार तय किया गया है-
सामान्य और OBC वर्ग: 100-200 रुपये
SC/ST/दिव्यांग: शुल्क में छूट
शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज तैयार रखने होंगे-
पदों के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है-
क्लर्क और ड्राइवर: ₹29,200 - ₹92,300
स्टेनोग्राफर (लोअर ग्रेड): ₹49,100 - ₹1,55,800
स्टेनोग्राफर (हायर ग्रेड): ₹56,100 - ₹1,77,500
चपरासी/हमाल/फराश: ₹16,600 - ₹52,500
ये केवल बेसिक पे हैं। इसके अलावा DA, HRA और अन्य भत्ते मिलते हैं, जिससे इन-हैंड सैलरी और अधिक हो जाती है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बॉम्बे हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाना होगा। यहां "Recruitment" सेक्शन में जाएं और संबंधित भर्ती के Apply Online लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद-
बॉम्बे हाई कोर्ट की यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी क्षेत्र में स्थिर और प्रतिष्ठित नौकरी की तलाश में हैं। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता होने के कारण हर वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा। यदि आप भी पात्रता रखते हैं, तो समय रहते आवेदन अवश्य करें।