Govt Job News: BOI बैंक में निकली भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, जानें नौकरी की सारी जानकारी

बैंक ऑफ इंडिया ने युवाओं के लिए 400 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। बाकि जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 2:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः बैंक में नौकरी करने की इच्छा है तो बैंक ऑफ इंडिया ने युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है जिसमें BOI बैंक ने अप्रेंटिसशिप के पोस्ट पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, BOI बैंक ने पोस्ट के लिए 400 पदें जारी की है जिसमें उम्मीदवार 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च थी, जिसे बैंक ने बढ़ाकर 28 मार्च कर दी। 

शैक्षिक योग्यता 
BOI बैंक द्वारा निकाली गई वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। 

आयु सीमा 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। 

इन राज्यों में निकली भर्ती 
BOI बैंक ने यूपी, बिहार, दिल्लीष छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, राजस्थान और तमिलनाडु में भर्ती निकाली है। 

सिलेक्शन प्रोसेस 
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर होगा। 

कैसे करें आवेदन ?
BOI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म फील करें। अब फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें। इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।