NEET-JEE की तैयारी का केंद्र बना कोटा, जानिये लाखों छात्र क्यों चुनते हैं ये शहर और क्या है फीस ?
कोटा अब देश का प्रमुख शिक्षा केंद्र बन चुका है, जहां 2 लाख से अधिक छात्र नीट और जेईई की तैयारी करते हैं। कम हुई फीस, बेहतर सुविधाएं और अनुभवी फैकल्टी के कारण कोटा पढ़ाई के लिए सबसे भरोसेमंद जगह बन गया है।