डिग्री नहीं, स्किल मायने रखती है! अमेरिका में ये 5 करियर बनेंगे युवाओं की पहली पसंद

अमेरिका की BLS रिपोर्ट में 2024–34 के बीच सबसे तेजी से बढ़ने वाले 5 करियर बताए गए हैं। इनमें पवन ऊर्जा तकनीशियन, सोलर इंस्टॉलर, नर्सिंग विशेषज्ञ, डेटा साइंटिस्ट और साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट शामिल हैं। इन नौकरियों में स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग से भी उच्च सैलरी मिल सकती है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 December 2025, 9:22 AM IST
google-preferred

New Delhi: अमेरिका की सरकारी एजेंसी Bureau of Labor Statistics (BLS) ने 2024–34 तक की जॉब रिपोर्ट जारी करते हुए उन नौकरियों की सूची पेश की है जिनकी मांग अगले दशक में तेजी से बढ़ेगी। इस रिपोर्ट की खास बात यह है कि टॉप ग्रोथ वाली नौकरियों में न डॉक्टर शामिल हैं और न ही पारंपरिक इंजीनियरिंग प्रोफेशन। यह संकेत देता है कि अमेरिका में करियर का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और स्किल-आधारित नौकरियों की मांग बढ़ रही है।

नई टेक्नोलॉजी, क्लीन एनर्जी और डेटा-ड्रिवन इंडस्ट्रीज़ के बढ़ते उपयोग ने ऐसे करियर बनाए हैं जिनके लिए लंबी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती। भारतीय युवाओं के लिए यह रिपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इन प्रोफेशन में स्किल्ड वर्कफोर्स की कमी है और 1–2 साल की ट्रेनिंग भी अच्छी कमाई दिला सकती है।

पवन टरबाइन सेवा तकनीशियन

BLS रिपोर्ट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रोफेशन पवन टरबाइन सेवा तकनीशियन बताया गया है। इस नौकरी में बड़े पवन टरबाइनों की जांच, मरम्मत और नियमित मेंटेनेंस शामिल होता है। अमेरिका में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे इस प्रोफेशन की मांग में विस्फोटक बढ़ोतरी हो रही है।

MPPGCL में बंपर भर्ती: प्लांट असिस्टेंट पदों पर 90 वैकेंसी, जानें क्या है योग्यता?

रिपोर्ट के अनुसार इसकी ग्रोथ लगभग 50% है और सालाना कमाई करीब 60,000 डॉलर तक पहुंचती है। इस नौकरी के लिए 1–2 साल का डिप्लोमा या टेक्निकल ट्रेनिंग पर्याप्त होती है, जिससे यह बजट-फ्रेंडली करियर ऑप्शन बन जाता है। आने वाले समय में अमेरिका का ग्रीन एनर्जी मार्केट और बढ़ने वाला है, जिससे इस सेक्टर में नौकरियां लगातार बढ़ेंगी।

सोलर पैनल इंस्टॉलर

दूसरा बड़ा करियर सोलर पैनल इंस्टॉलर है। अमेरिका के कई राज्य तेजी से क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ रहे हैं, जिसके कारण सोलर इंस्टॉलेशन से संबंधित नौकरियों की मांग तेजी से बढ़ी है। इस नौकरी में घरों और कमर्शियल बिल्डिंग्स पर सोलर पैनल इंस्टॉल करना और उनका मेंटेनेंस करना शामिल है।

"BLS रिपोर्ट में सामने आया सच (Img- Google)

रिपोर्ट के मुताबिक इसकी ग्रोथ 40% से भी अधिक है और सालाना सैलरी लगभग 50,000 डॉलर मिलती है। सोलर इंस्टॉलेशन सर्टिफिकेट और बेसिक ट्रेनिंग इस करियर में प्रवेश के लिए पर्याप्त हैं। क्लीन एनर्जी मिशन को देखते हुए यह नौकरी आने वाले वर्षों में और भी स्थिर और सुरक्षित मानी जा रही है।

नर्सिंग विशेषज्ञ

अमेरिका का हेल्थकेयर सेक्टर दुनिया के सबसे बड़े सेक्टरों में से है और इसमें Nurse Practitioner (NP) की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। ये पेशेवर मरीजों की जांच, इलाज और कई मामलों में दवाओं का प्रिस्क्रिप्शन भी देते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसकी ग्रोथ लगभग 40% है और सैलरी 120,000 डॉलर से भी ऊपर पहुंच जाती है।

अमेरिका में बढ़ती बुजुर्ग आबादी और डॉक्टरों की कमी इसे और भी अहम बनाती है। इस करियर के लिए BSN के बाद MSN या NP स्पेशलाइजेशन की आवश्यकता होती है। हेल्थकेयर में लगातार बढ़ती जरूरत इसे आने वाले वर्षों में स्थिर और उच्च-आय वाला करियर बनाती है।

डेटा वैज्ञानिक

डिजिटल दुनिया में डेटा को नया ईंधन माना जाता है और इसी वजह से डेटा साइंटिस्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है। यह पेशेवर कंपनियों के लिए डेटा एनालिसिस, AI-ML मॉडल और बिजनेस सॉल्यूशन्स पर काम करते हैं। रिपोर्ट में इसकी ग्रोथ 34% बताई गई है और सैलरी 1 लाख डॉलर से अधिक होती है।

10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका: बिहार में निकली बंपर वैकेंसी, अंतिम तारीख नजदीक

डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस, B.Tech या ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी इस करियर में प्रवेश कराने में मदद कर सकते हैं। AI, बिग डेटा और मशीन लर्निंग की बढ़ती उपयोगिता के कारण डेटा साइंटिस्ट की भूमिका भविष्य में और भी मजबूत होगी।

साइबर सुरक्षा विश्लेषक

ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर हमलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण सूचना सुरक्षा विश्लेषक या साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। ये एक्सपर्ट कंपनियों के नेटवर्क की सुरक्षा, साइबर अटैक रोकने और सिस्टम की खामियों को पहचानने का काम करते हैं।

BLS रिपोर्ट के अनुसार इसकी ग्रोथ 29% है और सालाना सैलरी लगभग 110,000 डॉलर तक पहुंचती है। साइबर सिक्योरिटी, Ethical Hacking, CEH और CompTIA Security+ जैसे कोर्स इस करियर के लिए बेहद उपयोगी हैं। बढ़ते साइबर अटैक इसे भविष्य का सबसे सुरक्षित और उच्च-आय वाला करियर बनाते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 December 2025, 9:22 AM IST