MPPGCL में बंपर भर्ती: प्लांट असिस्टेंट पदों पर 90 वैकेंसी, जानें क्या है योग्यता?

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने साल 2025 के लिए प्लांट असिस्टेंट पदों पर 90 नई वैकेंसी जारी की हैं। 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आईये जानें इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 November 2025, 3:14 PM IST
google-preferred

Bhopal: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी हैमध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने साल 2025 के लिए प्लांट असिस्टेंट पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैकंपनी ने इस बार कुल 90 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसमें उम्मीदवारों को स्थायी सरकारी नौकरी, आकर्षक सैलरी और राज्य सरकार की अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी

1 दिसंबर से शुरू होगा आवेदन

कंपनी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 30 दिसंबर 2025 तक चलेगीऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 10वीं और आईटीआई की शिक्षा पूरी कर ली है और सरकारी विभाग में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर हैउम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन शुरू होने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें ताकि समय पर आवेदन पूरा किया जा सके

कुल पदों की संख्या और ट्रेडवार वैकेंसी

MPPGCL की इस भर्ती में कुल 90 पद भरे जाएंगेइन्हें दो प्रमुख ट्रेडों में बांटा गया है-

मैकेनिकल ट्रेड: 53 पद

इलेक्ट्रिकल ट्रेड: 37 पद

दोनों ट्रेडों में उम्मीदवारों को प्लांट असिस्टेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जहां उन्हें पावर प्लांट से संबंधित तकनीकी कार्यों की जिम्मेदारी निभानी होगी

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: तकनीकी पदों पर MPPSC ने जारी की नई भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कुछ योग्यताएं आवश्यक हैं। जिनमें 10वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होनी चाहिएITI किसी भी संबंधित ट्रेड जैसे- फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन आदि में NCVT या SCVT से नियमित रूप से पास होना चाहिए। वहीं ITI में न्यूनतम प्रतिशत की शर्तें भी तय की गई हैं-

UR और MP-OBC: 65%

MPPGCL कर्मचारी: 60%

SC, ST, EWS, PwBD: 55%

सिर्फ मान्यता प्राप्त संस्थान से पास ITI ही मान्य मानी जाएगी

भारतीय मौसम विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, सैलरी होगी आकर्षक, जानें सारी जानकारी

सैलरी और परिवीक्षा अवधि

MPPGCL में चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 पे मैट्रिक्स के अनुसार 25,300 रुपये से 80,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगाहालांकि जॉइनिंग के बाद उम्मीदवारों को पहले 9 महीने की परिवीक्षा अवधि पूरी करनी होगीइस दौरान उन्हें पूरी सैलरी नहीं, बल्कि वेतन का एक निश्चित प्रतिशत स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगाजैसे ही परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है, उम्मीदवार को पूरा वेतन मिलना शुरू हो जाता है

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न?

उम्मीदवारों का चयन CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के आधार पर किया जाएगापरीक्षा का पैटर्न इस प्रकार होगा-

कुल प्रश्न: 100 (MCQ आधारित)

संबंधित ट्रेड से प्रश्न: 75

सामान्य ज्ञानसामान्य योग्यता: 25

परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

माध्यम: हिंदी और अंग्रेजी दोनों

CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी

Location : 
  • Bhopal

Published : 
  • 30 November 2025, 3:14 PM IST