TCS ने 12,261 नौकरियां खत्म की, क्या AI से IT सेक्टर में बढ़ रहा है नौकरी का खतरा?
TCS ने AI और बदलती बिजनेस डिमांड के कारण 12,261 नौकरियों में कटौती करने का फैसला लिया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी छंटनी है, जो मध्यम और वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों को प्रभावित करेगी।