Road Accident Bahraich: गाड़ी में थे सात लोग सवार, एक की मौत, छह का बुरा हाल, जानिए पूरा अपडेट

बहराइच से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 19 May 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कार के अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको भर्ती किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हादसे के वक्त गाड़ी में सात लोग सवार थे। यह हादसा थाना पयागपुर क्षेत्र के बनकटा के पास हाइवे पर हुआ। हादसे के दौरान कार में सात लोग सवार थे। यह सब बस्ती से चलकर बहराइच के दरगाह में मिन्नत मांगने आए थे। वहीं कार सवार सभी कप्तानगंज बस्ती के रहने वाले हैं।

इससे पहले भी हो चुका हादसा

कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़ौली के पास लखनऊ बहराइच हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक सवार की पहचान अमित 22 वर्षीय पुत्र सतीश निवासी फुटहा थाना दरगाह बहराइच के रूप में हुई थी। पुलिस ने बाइक सवार को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पु। घटना को सुनकर मृत्यु युवक के घर में कोहराम मच गया था।

यूपी में आए दिए हो रहे हादसे

उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसों की खबर सामने आती है। घटनाओं में कुछ लोगों की जान चली जाती है तो कुछ लोग घायल होते हैं। जोकि एक चिंता का बड़ा विषय है। मगर हाल यह है कि यूपी की सड़को पर लगातार हो रहे हादसों में कमी होती नहीं दिख रही है। पिछले कुछ समय से कोई दिन नहीं होता जब इस प्रकार के हादसे वाली खबर सामने न आए। यह एक बड़ा सवाल है कि इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए अखिर सरकार और विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Cannes Film Festival 2025: कान्स फेस्टिवल में पहुंची दिल्ली की बहुरानी शालिनी पासी, पिंक गाउन में बिखेरा जलवा

Asia cup 2025: पाकिस्तान को महंगी पड़ रही भारत से दुश्मनी, BCCI ने दिया बड़ा झटका; जानें पूरा मामला

 

Location : 
  • Bahraich

Published : 
  • 19 May 2025, 1:39 PM IST