हिंदी
गोरखपुर में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बांसगांव पुलिस ने 15 हजार के इनामिया कुख्यात गैंगेस्टर सत्येन्द्र उर्फ लालू यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से वांछित था और उसके खिलाफ यूपी गैंगेस्टर एक्ट सहित चोरी, फर्जीवाड़े और संगठित अपराध के कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
15 हजार का इनामिया गैंगस्टर सत्येंद्र उर्फ लालू यादव गिरफ्तार
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज है। इसी क्रम में रविवार को बांसगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की। पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामिया और लंबे समय से वांछित चल रहे कुख्यात गैंगेस्टर सत्येन्द्र उर्फ लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ यूपी गैंगेस्टर एक्ट सहित चोरी और फर्जीवाड़े के कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी दक्षिणी के दिशा-निर्देशन, सीओ बांसगांव के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक बांसगांव की अगुवाई में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी और उसकी गतिविधियों पर गोपनीय रूप से नजर रखे हुए थी। रविवार को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और बिना किसी चूक के उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी सत्येन्द्र उर्फ लालू यादव निवासी जवही हरबल्लभ दयाल, थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से चोरी, फरेब, दस्तावेज़ों की जालसाजी और संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने में लिप्त था। उसका मुख्य उद्देश्य अवैध तरीकों से आर्थिक लाभ कमाना था, जिसके लिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस जांच में आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया। उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं-
अपराधों की यह सूची साबित करती है कि आरोपी लंबे समय से संगठित अपराध में सक्रिय था और पुलिस की निगरानी में था। उसका गिरोह चोरी, फर्जीवाड़ा और दस्तावेजों की हेराफेरी जैसे मामलों में शामिल रहा है।
Gorakhpur News: एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई, पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव
गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी गैंगेस्टर या संगठित अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इनामिया अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आगे भी जारी रहेगी। सत्येन्द्र की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे कई पुराने मामलों की कड़ियां भी खुलने की उम्मीद है।