हिंदी
सहजनवां क्षेत्र के टड़वा खुर्द गांव में पोखरे में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। गहराई और कीचड़ के कारण रेस्क्यू मुश्किल रहा। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार 36 घंटे की तलाश के बाद रविवार को शव बरामद किया।
स्नान करने गए युवक की डूबकर मौत
Gorakhpur: सहजनवां थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां पोखरे में स्नान करने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद से ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में जुटी थीं, लेकिन पोखरे की गहराई और कीचड़ के कारण रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया था। लगभग 36 घंटे की अथक मशक्कत के बाद रविवार को युवक का शव पोखरे से बरामद कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक सोनू राजभर (22) पुत्र परमहंस राजभर, निवासी मतवलिया थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर, गुरुवार को अपने पड़ोसी गांव टड़वा खुर्द अपने मित्र महेंद्र कुशवाहा से मिलने आया था। महेंद्र गांव के एक व्यक्ति के यहां पाइप बनाने का काम करता है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सोनू पास के पोखरे में स्नान करने गया, लेकिन कुछ ही देर में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने शुक्रवार शाम से ही पोखरे में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, लेकिन पानी की अधिकता, कीचड़ और पोखरे की गहराई के कारण शव का पता नहीं चल सका। स्थिति को देखते हुए थानेदार सहजनवां महेश कुमार चौबे ने रविवार सुबह पोखरे से पानी निकालने की व्यवस्था कराई। जैसे ही पानी का स्तर कम होना शुरू हुआ, शव सतह पर उतराने लगा। एसडीआरएफ टीम ने तुरंत शव को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
लगातार 36 घंटे चले इस रेस्क्यू अभियान में पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की सक्रिय भूमिका रही। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
Gorakhpur Clash: विवाद में पंचायत की जमीन पर बढ़ा तनाव, युवक और मां को पीटकर किया लहूलुहान
थानेदार महेश कुमार चौबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने पोखरों और जलस्त्रोतों के पास सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते सतर्कता बरती जाती तो शायद इस तरह की घटना रोकी जा सकती थी।