हिंदी
यूपी के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घोरावल क्षेत्र के सतौहा मोड़ा में सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने अधिवक्ता राजेश यादव की कार को टक्कर मार दी। कार सड़क किनारे पलट गई और अंदर दबने से राजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे में अधिवक्ता की दर्दनाक मौत (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Sonbhadra: जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में अधिवक्ता राजेश यादव की मौत हो गई। घटना सतौहा मोड़ा के पास उस समय हुई जब अधिवक्ता अपनी कार से घर लौट रहे थे। घर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क किनारे पलट गई और राजेश यादव वाहन में ही दब गए।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अधिवक्ता को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण मशीन मंगवाई गई। मशीन से कार को हटाकर अधिवक्ता राजेश यादव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो चुके थे।
Sonbhadra News: सोनभद्र में हड़कंप, पतियों ने पत्नियों को उतारा मौत के घाट, जानिये सनसनीखेज मामला
पुलिस अधिवक्ता को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े राजेश यादव परिवार के जिम्मेदार सदस्य माने जाते थे। उनकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों में गुस्सा और आक्रोश भी देखने को मिला। भीड़ के उग्र होने की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी (सीओ) राहुल पांडेय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सतौहा मोड़ा क्षेत्र में सड़क संकरी होने और भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क का सुधार कार्य और स्पीड कंट्रोल के लिए उपाय करने की मांग की है।
Sonbhadra News: सोनभद्र में साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जांच शुरू कर दी गई है। ट्रक और उसके चालक की पहचान के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।