हिंदी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिले के बभनी थाना क्षेत्र में दो पतियों ने अपनी-अपनी पत्नियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस मौके पर
Sonbhadra: सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में बीते दिन शराब के नशे में धुत दो पतियों ने अपनी-अपनी पत्नियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ये दोनों घटनाएं अलग-अलग गांवों में हुईं, जिनमें एक महिला की मौत घर पर हुई, जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना बभनी के चपकी गांव की है। यहां शिव मूरत गोंड नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी प्रमिला गोंड को डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति ने स्वयं थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Sonbhadra News: रेगुलेटर से गैस रिसी और पल भर में उजड़ गया घर-आग बुझाने में पति बुरी तरह झुलसा
दूसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र के तेलजर गांव में रविवार रात को हुई। बबलू सुनील अगरिया ने आपसी विवाद के दौरान अपनी पत्नी फूलमती की बेरहमी से पिटाई कर दी। पत्नी की हालत गंभीर होने पर बबलू उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनों घटनाओं के बाद से ही स्थानीये लोगों में भी गुस्से का माहौल है, लोगों ने मांग की दोषियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि दोनों घटनाओं में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि चपकी गांव की घटना में आरोपी शिव मूरत गोंड को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तेलजर मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है। दोनों शवों का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई जारी है।