बरेली-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा: तीन दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

बरेली-जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार और मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हो गई, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई। ये सभी युवक जलालाबाद से थे और वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

Updated : 8 December 2025, 3:48 PM IST
google-preferred

Bareilly: बरेली-जयपुर हाईवे पर सोमवार रात एक तेज रफ्तार ब्रीजा कार की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर में तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब चार दोस्त वृंदावन दर्शन के लिए मथुरा जा रहे थे। कार की टक्कर से बुरी तरह घायल हुए चारों युवकों में से तीन की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना बरेली जिले के केशवपुर गांव के पास हुई।

हादसा रात करीब एक बजे हुआ

सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना रात करीब एक बजे जयपुर-बरेली हाइवे पर केशवपुर के नजदीक हुई। चारों युवक शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र से वृंदावन दर्शन के लिए आ रहे थे। कार में सौरभ वर्मा, निकुंज गुप्ता, राजन गुप्ता, और राजा भारद्वाज सवार थे। वे एक ही परिवार के दोस्त थे और मथुरा में धार्मिक स्थल वृंदावन के दर्शन के लिए यात्रा पर निकले थे।

रायबरेली में कोडीन कफ सिरप रैकेट का खुलासा! मेडिकल स्टोर संचालक पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप, दुकान सील

घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया

घटना की जानकारी मिलने के बाद, चौकी बिचपुरी प्रभारी वीरेंद्र कुमार और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवकों को तुरंत जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के कारण, सभी को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

जहां, डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद सौरभ वर्मा (33), निकुंज गुप्ता (27) और राजन गुप्ता (31) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, राजा भारद्वाज की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। राजा को तत्काल सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था।

सभी युवक जलालाबाद के रहने वाले थे

मृतकों की पहचान सौरभ वर्मा, निकुंज गुप्ता और राजन गुप्ता के रूप में हुई। ये तीनों युवक जलालाबाद, शाहजहांपुर जिले के रहने वाले थे। वे सब एक परिवार के करीबी दोस्त थे और वृंदावन में धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे। सौरभ वर्मा शास्त्रीनगर जलालाबाद का रहने वाला था, निकुंज गुप्ता गोपालनगर मोहल्ला शाहजहांपुर का निवासी था और राजन गुप्ता नोहशारा मोहल्ला जलालाबाद का रहने वाला था। ये तीनों युवक अपने जीवन के सबसे यादगार पल को धार्मिक यात्रा के रूप में मनाने गए थे, लेकिन उनका सफर दुखद अंत को प्राप्त हुआ।

तेज रफ्तार या लापरवाही?

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि कार की तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। सड़क पर अंधेरा और लापरवाही से वाहन चलाने का भी एक कारण हो सकता है। युवकों के परिवार वालों का कहना है कि दुर्घटना के वक्त कार की गति बहुत अधिक थी और ड्राइवर ने सही तरीके से ब्रेक भी नहीं लगाया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। हादसे की पूरी जांच करने के बाद ही सही कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।

गोरखपुर की रात में क्या हुआ? पुलिस-फायर टीम की छापेमारी में खुली कई चौंकाने वाली खामियां

आगरा में तीन दोस्तों की मौत

इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक और युवक राजा भारद्वाज की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे आगरा के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। परिवार वाले और दोस्तों की तरफ से उसके स्वस्थ होने की दुआ की जा रही है। युवकों के परिवारों का कहना है कि ये सब बहुत अच्छे और मेहनती लड़के थे, जो एक सामान्य यात्रा पर निकले थे, लेकिन भगवान ने उनकी जान ले ली।

प्रशासन का बयान

घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। वीरेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी बिचपुरी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी मृतकों के परिवारवालों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 8 December 2025, 3:48 PM IST