

शालिनी पासी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गई है, जहां बेहद ही खूबसूरत बेबी पिंक कलर का गाउन पहना है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
शालिनी पासी (सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्ली: मीडिया पर्सनैलिटी और दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी की बीवी शालिनी पासी ने भी इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भाग लिया और चारों तरफ अपना जलवा बिखेर दिया। कान्स फेस्टिवल में सभी को दिल्ली की बहुरानी का लुक बेहद पसंद आया। बता दें कि शालिनी पासी ने कान्स फेस्टिवल के लिए अन्य सभी चीजों से पहले गुलाबी रंग को चुनकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
रेड कार्पेट के लिए ऐसे तैयार हुई शालिनी पासी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शालिनी पासी कान्स फेस्टिवल में कला और डिजाइन वाला बेहद ही खूबसूरत ड्रेस कैरी किया हुआ था। बता दें कि इस दौरान उन्होंने फॉक्स फर थ्रो के साथ हॉल्टर नेक गाउन पहने हुए था और पूरी तरह से रेड कार्पेट के लिए तैयार हुई थी। जहां वह एकदम परी की तरह लग रही थी।
डिज़ाइनर फौद सरकिस ने की ड्रेस डिजाइन
शालिनी पासी ने पेस्टल पिंक गाउन पहनकर सभी को प्रभावित किया, जिसमें बिना आस्तीन और हॉल्टर नेक डिज़ाइन था। इस ड्रेस में एक बोल्ड प्लंजिंग नेकलाइन और सिन्च्ड वेस्टलाइन थी, जिसके चारों ओर पिंक स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हुए थे। इस फिगर हगिंग ड्रेस को डिज़ाइनर फौद सरकिस और ऑर्नेलिस कॉउचर ने डिजाइन किया हुआ है। इस गाउन में एक छोटी ट्रेन थी जो उनके पीछे-पीछे खूबसूरती से चल रही थी और इसे एक नकली फेदर थ्रो ऑन के साथ जोड़ा गया था।
डायमंड जूलरी ने खींचा सारा ध्यान
जब शालिनी ने ड्रेस इतनी क्लासी और स्टाइलिश पहनी हुई तो जूलरी के मामले में कैसे पीछे रह सकती हैं। बता दें कि शालिनी ने इस दौरान डायमंड ब्रेसलेट, रिंग्स और ईयररिंग्स पहनकर कर अपने लुक को पूरा किया। साथ ही शालिनी ने यूनिक डिजाइन का बैग भी कैरी किया था।
शालिनी पासी की खासियत
शालिनी पासी दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी की बीवी है, जिनकी कुल संपत्ति 2,690 करोड़ रुपए बताई जाती है। यह नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के बाद से फेमस हो गई और अब सीधा कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर दिया। यह 49 साल की हैं और 28 साल के बेटे की मां हैं। आज के समय में इनके कई दिवाने है और लाखों लोग इनके फैंस है।